Image Source : BSNL INDIA
BSNL 365 Days Recharge Plan
BSNL ने हाल ही में 50 हजार से ज्यादा 4G मोबाइल टावर इंस्टॉल कर दिया है। कंपनी ने इनमें से 41 हजार से ज्यादा मोबाइल टावर को ऑपरेशनल कर दिया है, ताकि यूजर्स के बेहतर कनेक्टिविटी मिल सके। कंपनी ने इसी बीच 365 दिन वाला एक और सस्ता रिचार्ज प्लान लॉन्च किया है, जिसके लिए यूजर्स को डेली 4 रुपये से भी कम खर्च करना पड़ता है और कॉलिंग और डेटा आदि का भी लाभ मिलता है। BSNL के इस सस्ते रिचार्ज प्लान ने निजी टेलीकॉम कंपनियों Airtel और Jio के लिए बड़ी टेंशन बन गया है।
365 दिन वाला नया प्लान
BSNL का यह सस्ता रिचार्ज प्लान 1198 रुपये की कीमत में आता है। इसमें यूजर्स को पूरे 365 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इस प्लान में मिलने वाले बेनिफिट्स की बात करें तो हर महीने यूजर्स को 300 मिनट फ्री कॉलिंग का लाभ दिया जाता है। यही नहीं, यूजर्स को इसमें हर महीने 3GB डेटा और पूरे महीने के लिए 30 फ्री SMS का लाभ दिया जाएगा। BSNL के इस प्रीपेड रिचार्ज प्लान में यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग का लाभ मिलेगा, जिसमें यूजर्स को अनलिमिटेड इनकमिंग कॉल्स की सुविधा मिलेगी।
भारत संचार निगम लिमिटेड का यह प्रीपेड रिचार्ज प्लान खास तौर पर उन यूजर्स के लिए है, जो BSNL का सिम सेकेंडरी नंबर के तौर पर यूज करते हैं और अपना नंबर पूरे साल भर के लिए एक्टिव रखना चाहते हैं। BSNL के पास इसके अलावा 300, 336 और 395 दिन वाले लंबी वैलिडिटी के रिचार्ज प्लान हैं। इन रिचार्ज प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, डेटा आदि का लाभ मिलता है।
शुरू हुई सैटेलाइट-टू-डिवाइस सर्विस
BSNL से जुड़ी अन्य खबर की बात करें तो हाल ही में सरकारी कंपनी ने सैटेलाइट-टू-डिवाइस सर्विस लॉन्च की है। भारत संचार निगम लिमिटेड ऐसा करने वाली देश की पहली टेलीकॉम कंपनी बन गई है। डायरेक्ट-टू-डिवाइस सर्विस को खास तौर पर इमरजेंसी के समय बिना मोबाइल नेटवर्क के कॉलिंग के लिए यूज किया जा सकता है। BSNL ने हाल में आयोजित इंडिया मोबाइल कांग्रेस 2024 में इसका डेमो भी दिया था। कंपनी ने इसके लिए विदेशी कंपनी Viasat के साथ साझेदारी की है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News