BSNL के 150 दिन वाले प्लान ने बढ़ाई निजी कंपनियों की धड़कन – India TV Hindi

Must Read

Image Source : FILE
बीएसएनएल रिचार्ज प्लान

BSNL ने निजी टेलीकॉम कंपनियों की टेंशन बढ़ा दी है। सरकारी टेलीकॉम कंपनी न सिर्फ सस्ते रिचार्ज प्लान पेश कर रही है बल्कि नेटवर्क को भी बड़े पैमाने पर अपग्रेड कर रही है। सामने आ रही रिपोर्ट्स की मानें तो बीएसएनएल की 5G सर्विस इस साल जून तक लॉन्च हो सकती है। बीएसएनएल ने इसके लिए तैयारी कर ली है। साथ ही, नेटवर्क को बेहतर बनाने के लिए सरकारी टेलीकॉम ऑपरेटर ने 1 लाख नए मोबाइल टावर लगाने का लक्ष्य रखा है, जिनमें से 75 हजार से ज्यादा नए 4G टावर लगाए जा चुके हैं। अगले कुछ महीनों में यूजर्स को बेहतर 4G कनेक्टिविटी मिलने लगेगी।

150 दिन वाला सस्ता प्लान

BSNL के पास कई सस्ते रिचार्ज प्लान लिस्ट में शामिल हैं। सरकारी टेलीकॉम कंपनी के पास 400 रुपये से भी कम कीमत में एक ऐसा प्लान है, जिसमें 150 दिन की लंबी वैलिडिटी मिलती है। बीएसएनएल का यह रिचार्ज प्लान 397 रुपये की कीमत में आता है। BSNL की वेबसाइट के मुताबिक, 150 दिन की वैलिडिटी वाले इस सस्ते रिचार्ज में यूजर्स को पहले 30 दिनों के लिए पूरे भारत में किसी भी नंबर पर कॉल करने के लिए अननिलमिटेड कॉलिंग का लाभ मिलता है। वहीं, इस प्लान में यूजर्स को फ्री नेशनल रोमिंग का भी लाभ मिलेगा।

बीएसएनएल के इस सस्ते रिचार्ज प्लान में मिलने वाले अन्य बेनिफिट्स की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को शुरुआत के 30 दिनों के लिए डेली 2GB हाई स्पीड डेटा का लाभ मिलेगा। इस तरह यूजर्स को कुल 60GB डेटा का बेनिफिट दिया जाएगा। साथ ही, यूजर्स को पहले 30 दिनों के लिए डेली 100 फ्री SMS का भी लाभ मिलेगा। इस प्लान में 150 दिनों तक यूजर्स का नंबर एक्टिव रहेगा और उस पर इनकमिंग कॉल की सुविधा मिलेगी।

30 दिन के बाद यूजर्स अपने नंबर को कॉलिंग के लिए टॉप-अप करा सकते हैं। BSNL साथ ही अपने हर मोबाइल रिचार्ज प्लान के साथ फ्री में BiTV का एक्सेस देता है। कंपनी ने साल की शुरुआत में अपनी इस डायरेक्ट-टू-मोबाइल सर्विस को लॉन्च किया है। इसमें यूजर्स को फ्री में 400 से ज्यादा लाइव टीवी चैनल का एक्सेस मिलता है। साथ ही, यूजर्स को कुछ OTT ऐप्स का भी सब्सक्रिप्शन ऑफर किया जाता है।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -