10 मिनट में सामान ही नहीं एंबुलेंस भी पहुंचेगी आपके घर, Blinkit ने लॉन्च की नई सर्विस – India TV Hindi

Must Read

Image Source : X/ALBINDER DHINDSA @ALBINDER
10 मिनट में एंबुलेंस पहुंचेगी आपके घर

10 मिनट में राशन ही नहीं अब एंबुलेंस भी आपके घर पहुंचेगी। क्विक कॉमर्स कंपनी Blinkit ने अपनी नई इमरजेंसी सर्विस लॉन्च की है। फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म Zomato की सब्सिडियरी कंपनी ने अब रोजमर्रा के सामानों के साथ-साथ इमरजेंसी में एंबुलेंस सर्विस मुहैया कराने की पहल की है। कंपनी ने इस इमरजेंसी सर्विस को दिल्ली से सटे गुरुग्राम में शुरुआत की है। जल्द ही, इसे अन्य शहरों में भी शुरू की जाएगी। ब्लिंकिट के हेड अलबिंदर ढींडसा ने अपने आधिरकारिक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X के जरिए इस बात की घोषणा की है।

10 मिनट में एंबुलेंस

Blinkit के CEO और फाउंडर ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा है, ’10 मिनट में एंबुलेंस’, शहरों में तेज और भरोसेमंद एंबुलेंस सर्विस पहुंचाने की दिशा में हमारा पहला कदम है। पहले 5 एंबुलेंस गुरुग्राम में आज यानी 2 जनवरी से सड़कों पर उपलब्ध रहेंगे। हम इस सर्विस को और भी एरिया में जल्द एक्सपेंड करेंगे। आप Blinkit ऐप के जरिए बेसिक लाइफ सपोर्ट (BLS) वाले एंबुलेंस बुक कर सकते हैं।

बेसिक लाइफ सपोर्ट से होगा लैस

कई बार क्विक कामर्स और फूड डिलीवरी प्लेटफॉर्म्स की सोशल मीडिया पर आलोचना की जा चुकी है, जिसमें कई नेटिजन्स ने एंबुलेंस सर्विस लाने की सलाह दी गई है। हालांकि, अब ब्लिंकिट ने यह पहल करके अन्य क्विक कॉमर्स प्लेटफॉर्म्स को आईना दिखाने का काम किया है। ढींडसा ने अपने पोस्ट में बताया कि ब्लिंकिट के एंबुलेंस में बेसिक लाइफ सपोर्ट के लिए ऑक्सीजन सिलिंडर, ऑटोमेटेड एक्सटर्नल डिफ्रिब्रिलेटर (AED), स्ट्रेचर, मॉनिटर, सक्शन मशीन और जरूरी इमरजेंसी दवाईयां और इंजेक्शन मौजूद रहेंगे।

2 साल में हर बड़े शहरों में उपलब्ध

Blinkit के हर एंबुलेंस में एक पारामैडिक, एक असिस्टेंड और एक ट्रेंड ड्राइवर मौजूद रहेंगे, ताकि रोगियों को जरूरी मेडिकल सर्विस मिल सके। कंपनी के फाउंडर ने अपने पोस्ट में बताया कि उनका यह कदम मुनाफा कमाने के लिए नहीं है। हम इस सर्विस को अफोर्डेबल कॉस्ट पर उपलब्ध कराएंगे ताकि इस बड़ी परेशानी का लंबे समय तक निपटारा किया जा सके। कंपनी ने बताया कि अगले दो साल में देश के सभी प्रमुख शहरों में यह इमरजेंसी सर्विस उपलब्ध कराई जाएगी।

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -