आजकल हर जगह आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) का बोलबाला है. अभी ChatGPT, DeepSeek और Gemini समेत कई AI चैटबॉट आ गए हैं और ये घर से लेकर कंपनियों तक हर जगह यूज होने लगे हैं. इनके क्षमताओं को देखते हुए यह संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही AI इंसानों की जगह ले लेगी. इसे लेकर बिल गेट्स ने भी भविष्यवाणी की है. उन्होंने कहा है कि अधिकतर टास्क AI कर सकती है, लेकिन कुछ ऐसे प्रोफेशन हैं, जहां AI इंसानों की जगह नहीं ले सकती.
AI को लेकर बिल गेट्स ने की यह भविष्यवाणी
पिछले महीने माइक्रोसॉफ्ट के को-फाउंडर गेट्स ने कहा था कि अधिकतर चीजों के लिए AI इंसानों की जगह ले लेगी. उनके अलावा टेक जगत के कई दूसरे दिग्गज भी ऐसे अनुमान लगा चुके हैं. अधिकतर का कहना है कि AI सबसे पहले कोडर की जगह लेगी. कई कंपनियों ने अब इंजीनियरों की जगह AI से कोडिंग करवानी शुरू कर दी है. इसे लेकर गेट्स का मानना है कि इंसानों की इस प्रोसेस में अहम भूमिका रहने वाली है.
इन कामोंं में इंसानों की जगह नहीं ले पाएगी AI- गेट्स
गेट्स का मानना है कि AI बायोलॉजिस्ट की जगह नहीं ले पाएगी. यह बीमारियों की पहचान और DNA एनालिसिस आदि में एक महत्वपूर्ण टूल के तौर पर काम आ सकती है. उनका मानना है कि AI में साइंटिफिक डिस्कवरीज के लिए जरूरी क्रिएटिविटी की कमी है. इसके अलावा उन्होंने कहा कि AI एनर्जी एक्सपर्ट की जगह भी नहीं ले पाएगी. एनर्जी से जुड़ा पूरा क्षेत्र बहुत कॉम्पलेक्स है और इसे पूरी तरह ऑटोमैट नहीं किया जा सकता.
अपने शुरुआती चरण में है AI
AI अभी शुरुआती चरण में है और आने वाले सालों में इसके और एडवांस होते जाने की उम्मीद है. शुरुआती चरण में ही इसके प्रभाव को देखते हुए कई जानकारों का कहना है कि आने वाले सालों में AI के कारण काम करने के तरीकों में बहुत बदलाव आने वाला है और कई सेक्टरों में AI इंसानों को पीछे छोड़ देगी.
ये भी पढ़ें-
BSNL यूजर्स की मौज! इस सस्ते प्लान में मिल रहा 300GB से अधिक डेटा, 5 महीने से ज्यादा की वैलिडिटी
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News