Image Source : फाइल फोटो
गूगल क्रोम ब्राउजर को लेकर जारी किया गया अलर्ट।
अगर आप ब्राउजिंग के लिए गूगल क्रोम का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए काम की खबर है। दरअसल आपके डिवाइस में मौजूद डेटा पर एक बड़ा खतरा मंडरा रहा है और आपको इससे सावधान रहने की जरूरत है। दरअसल गूगल क्रोम के कुछ वर्जन्स में बड़ी खामियों का पता चला है जिससे आपका पर्सनल डेटा और आपकी प्राइवेसी ब्रीच हो सकती है। इसको लेकर सरकारी एजेंसी CERT-In की तरफ से एक बड़ी वार्निंग जारी की गई है।
CERT-In ने यूजर्स को किया अलर्ट
CERT-In ने अपनी चेतावनी में गूगल क्रोम के करोड़ों यूजर्स के लिए अलर्ट जारी किया है। CERT-In के अलर्ट के मुताबिक गूगल क्रोम में पाई गईं खामियां इतनी बड़ी हैं कि इससे न सिर्फ विंडोज और Linux सिस्टम प्रभावित हो सकते हैं बल्कि इसका असर सेफ कहे जाने वाले मैक लैपटॉप पर भी पड़ सकता है। सरकारी एजेंसी ने इसे गंभीर वार्निंग की लिस्ट में शामिल किया है।
CERT-In के मुताबिक क्रोम में पाई जाने वाली खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स आसानी से आपके डिवाइस तक पहुंच बना सकते हैं। इतना ही नहीं साइबर क्रिमिनल्स डेटा को चोरी कर सकते हैं और इसका गलत इस्तेमाल भी कर सकते हैं। CERT-In ने क्रोम यूजर्स को कहा कि अगर वे पुराने वर्जन के क्रोम का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसे तुरंत अपडेट कर लें।
इन वर्जन्स पर है बड़ा खतरा
जानकारी के अनुसार Linux पर 134.0.6998.35 या इससे पुराने सिस्टम, विंडोज पर 134.0.6998.35/36 पर काम कर रहे सिस्टम या फिर मैक पर 134.0.6998.44/45 पुराने वर्जन के क्रोम पर इस समय काम करना बेहद खतरनाक हो सकता है। अगर आप भी इन वर्जन के गूगल क्रोम पर काम कर रहे हैं तो आपको तुरंत अपडेट करने की जरूरत है।
आपको बता दें कि वैसे भी आमतौर पर अपने डेटा को सेफ रखने और प्राइवेसी को बनाए रखने के लिए अपने लैपटॉप, मोबाइल को समय-समय पर अपडेट करते रहना चाहिए। इसके साथ ही डिवाइस पर इंस्टाल को भी अपडेट करना जरूरी होता है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News