Image Source : फाइल फोटो
रेडमी के मिड रेंज फ्लैगशिप स्मार्टफोन को सस्ते में खरीदने का शानदार मौका।
ई-कॉमर्स वेबसाइट्स अमेजन और फ्लिपकार्ट पर इस समय स्मार्टफोन सेगमेंट में धांसू डील ऑफर की जा रही है। आप बजट से लेकर प्रीमियम स्मार्टफोन्स को इस समय अच्छे खासे डिस्काउंट के साथ घर ले जा सकते हैं। अगर आप एक नया स्मार्टफोन लेने जा रहे हैं तो बता दें कि इस समय शाओमी और रेडमी के फोन्स की कीमत में बड़ी कटौती हुई है। आप अभी लेटेस्ट लॉन्च Redmi Note 14 5G को लोवेस्ट प्राइस में खरीद सकते हैं।
Redmi Note 14 5G एक मिड रेंज फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। शाओमी ने इस फोन में एक से बढ़कर एक धांसू फीचर्स उपलब्ध कराए हैं। इसमें आप डेली रूटीन वर्क के साथ गेमिंग और मल्टी टास्किंग बेहद आसानी से कर सकते हैं। वैसे तो यह स्मार्टफोन करीब 25000 रुपये के प्राइस ब्रैकेट में आता है लेकिन इस समय अमेजन इस पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर कर रहा है।
Redmi Note 14 5G में आया डिस्काउंट ऑफर
अमेजन और फ्लिपकार्ट दोनों ही प्लेटफॉर्म Redmi Note 14 256GB इस समय 24,999 रुपये की कीमत पर मौजूद है। अभी दोनों ही प्लेटफॉर्म में ग्राहकों को इस स्मार्टफोन पर 12% का डिस्काउंट दिया जा रहा है। डिस्काउंट ऑफर के बाद इसे सिर्फ 21,999 रुपये में खरीद सकते हैं। अगर आप इसका 128GB वाला वेरिएंट खरीदते हैं तो आपको इस पर 14% का डिस्काउंट मिलेगा।
Redmi Note 14 256GB पर अमेजन ग्राहकों को धांसू एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है। आप इस फोन की खरीदारी पर पुराने फोन को 20,250 रुपये तक में एक्सचेंज करा सकते हैं। हालांकि आपको इस बात का ध्यान रखना होगा कि आपको कितनी वैल्यू मिलेगी यह आपको फोन की वर्किंग और फिजिकल कंडीशन पर निर्भर करेगा। फ्लिपकार्ट में आपको किसी भी तरह का एक्सचेंज ऑफर नहीं मिलेगा।
Redmi Note 14 5G के फीचर्स
Redmi Note 14 5G को प्लास्टिक बैक पैनल के साथ पेश किया गया है जिसमें ग्लास फिनिश डिजाइन मिलती है।
इस स्मार्टफोन को डस्ट और वॉटर रेसिस्टेंट बनाने के लिए IP64 रेटिंग दी गई है।
स्मार्टफोन में 6.67 इंच की डिस्प्ले दी गई है जो कि एमोलेड पैनल के साथ आती है।
डिस्प्ले में आपको 120Hz रिफ्रेश रेट, HDR10+ और 2100 निट्स की पीक ब्राइटनेस मिलती है।
स्मार्टफोन आउट ऑफ द बॉक्स एंड्रॉयड 14 पर रन करता है।
रेडमी ने इसमें परफॉर्मेंस के लिए Mediatek Dimensity 7025 Ultra प्रोसेसर दिया है।
Redmi Note 14 5G में आपको 8GB तक की रैम और 256GB तक की स्टोरेज ऑप्शन दी है।
फोटोग्राफी के लिए इसमें 50+8+2 मेगापिक्सल का ट्रिपल कैमरा सेंसर मिलता है।
सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस स्मार्टफोन में 20MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News