Discount Offer on TVs: भारतीय बाजार में लेटेस्ट फीचर्स के साथ कई शानदार टेलीविजन आ रहे हैं. इस लिस्ट में सैमसंग, LG और सोनी के टीवी शामिल हैं. इन टीवी पर इस समय बेहतर डिस्काउंट भी मिल रहा है, जिससे हजारों रुपये की बचत की जा सकती है. इन ब्रांड्स के टीवी पर 60 फीसदी तक डिस्काउंट दिया जा रहा है.
Samsung – 43 इंच
सैमसंग के 43-इंच के फुल HD स्मार्ट टीवी की Amazon पर MRP 40,400 रुपये दिखाई जा रही है. इस टीवी की खरीद पर 41 फीसदी का डिस्काउंट मिल रहा है, जिससे ये टेलीविजन 23,990 रुपये में मिल रहा है. इस टीवी का 1080 p का रिजॉल्यूशन है. इसमें ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स, प्राइम वीडियो और जियो सिनेमा को भी ऑपरेट किया जा सकता है. ये टीवी रिमोट एक्सेस के साथ आता है.
VW – 43 इंच
VW 109 सेंटीमीटर (43-इंच) प्रो सीरीज 4K अल्ट्रा HD स्मार्ट टीवी है. इसमें QLED डिस्प्ले लगी है. इस टीवी में वॉयस असिस्टेंट के साथ रिमोट मिलता है. इस टीवी में भी ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म देख सकते हैं. इस टीवी की कीमत पर 60 फीसदी की छूट मिल रही है. Amazon पर इस टीवी की कीमत 19,990 रुपये है. इसके 32-इंच वाले मॉडल की कीमत 9,799 रुपये है. वहीं 55-इंच के टीवी की कीमत 28,499 रुपये है.
Sony – 65 इंच
सोनी के 65 इंच के टीवी की खरीद पर 45 फीसदी की बचत की जा सकती है. Amazon पर ये टीवी 76,990 रुपये में मिल रहा है. इसके 55 इंच के मॉडल की कीमत 59,990 रुपये है. सोनी के इस टीवी में एलईडी डिस्प्ले लगी है. सोनी का ये मॉडल 4K रिजॉल्यूशन के साथ आता है. इस स्मार्ट टीवी में एप्पल एयरप्ले और एप्पल होमकिट भी मिलती है.
LG – 50 इंच
एलजी के 4K अल्ट्रा HD स्मार्ट एलईडी टीवी पर 47 फीसदी की छूट मिल रही है. इस टीवी की कीमत 36,990 रुपये है. इसके 43 इंच के मॉडल की कीमत 29,990 रुपये और 55 इंच की कीमत 41,990 रुपये है. LG का ये टीवी 4K रिजॉल्यूशन के साथ आता है. इस टीवी में AI साउंड का फीचर भी मिलता है.
Airtel, Jio या Vi, आपके एरिया में किस कंपनी का नेटवर्क है सुपरफास्ट, ये है पता लगाने की नई तरकीब
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News