स्कैमर्स की नई चाल, कोर्ट के नकली आदेश दिखाकर कर रहे ठगी का प्रयास, ऐसे रहें अलर्ट

Must Read

साइबर क्राइम की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं और स्कैमर्स अलग-अलग तरीकों से लोगों को अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर रहे हैं. अब एक ताजा कोशिश में स्कैमर्स कोर्ट का फर्जी आदेश दिखाकर लोगों को डरा रहे हैं. सरकार की पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट ने इस ईमेल को लेकर लोगों को सावधान किया है. आइए जानते हैं कि स्कैमर्स के भेजे जा रहे इस ईमेल में क्या लिखा है और ऐसे स्कैम से कैसे बचें.
इंटरनेट ट्रैफिक को लेकर की जा रही शिकायत
स्कैमर्स की तरफ से भेजे जा रहे इस ईमेल में इंटरनेट ट्रैफिक को लेकर कोर्ट का फर्जी आदेश है. इसमें लिखा गया है कि आपने अपने ऑफिशियल या प्राइवेट इंटरनेट को अश्लील कंटेट देखने का प्लेटफॉर्म बना लिया है. इसमें आगे किसी एजेंसी के बारे में बताया गया है. सरकार की पीआईबी फैक्ट चेक यूनिट ने लोगों को इससे सावधान करते हुए इसे फर्जी बताया है. पीआईबी ने लिखा कि यह ईमेल फर्जी है. इससे सावधान रहे. यह आपको निशाना बनाने वाला एक फिशिंग स्कैम हो सकता है. पोस्ट में ऐसे किसी भी ईमेल की शिकायत सरकार के साइबर क्राइम पोर्टल पर करने की अपील की गई है.

Received an e-mail informing you of a court order against your internet traffic❓⚠️Beware ‼️ This could be a phishing scam targeting you.#PIBFactCheck❌This email is #FAKE✔️Report any suspicious emails on the official cyber-crime portal: pic.twitter.com/QX6AFmWQXF
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) March 7, 2025

ऐसे स्कैम से खुद को कैसे बचाएं?

ऑनलाइन स्कैम से बचने के लिए सतर्क रहना जरूरी है. जरा-सी लापरवाही बड़ा नुकसान करवा सकती है. ऐसी घटनाओं से बचने के लिए अपने मोबाइल और कंप्यूटर को हमेशा अपडेट रखें. इससे डिवाइस सिक्योर रहते हैं. 
सोशल मीडिया से लेकर बैंक अकाउंट तक, हमेशा मजबूत पासवर्ड यूज करें. कभी भी ऐसे पासवर्ड सेट न करें, जिनका अंदाजा लगाना आसान हो. साथ ही ब्राउजर में पासवर्ड सेव करने से बचें.
किसी भी संदिग्ध ईमेल, लिंक या मैसेज पर क्लिक न करें. साइबर क्रिमिनल ऐसे ही लिंक भेजकर लोगों को फंसाने की कोशिश करते हैं. इसलिए हमेशा सावधान रहें.
अगर आप साइबर फ्रॉड का शिकार हो गए हैं तो तुरंत संबंधित एजेंसियों से संपर्क करें. शुरुआती कुछ मिनटों में नुकसान रोका जा सकता है. 

हर फोटो आएगी झक्कास! Samsung के इस फ्लैगशिप मोबाइल में मिल सकता है 324MP कैमरा, ये जानकारी आई सामने

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -