Fast-Charging Smartphones: आजकल लोगों के पास समय की कमी हो गई है. इसलिए उन्हें हर चीज फास्ट चाहिए. इसी जरूरत को देखते हुए मोबाइल कंपनियां भी फास्ट चार्जिंग टेक्नोलॉजी ले आई है, जो कुछ ही मिनटों में स्मार्टफोन की बैटरी को पूरा चार्ज कर देती है. आज हम आपको ऐसे ही कुछ मॉडल्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करते हैं और चार्जिंग के लिए आपके इंतजार को कम कर देंगे.
OnePlus 13
हाल ही में रिचार्ज हुआ OnePlus 13 6000 mAh की दमदार बैटरी के साथ आता है, जो 100W फास्ट वायर्ड चार्जिंग को सपोर्ट करती है. कंपनी का दावा है कि यह फोन 40 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो सकता है. यह फोन 6.8 इंच के QHD+ OLED डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसमें Snapdragon 8 Elite प्रोसेसर लगा हुआ है.
Realme GT 7 Pro
इस फोन में भी फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ दमदार बैटरी मिलती है. कंपनी ने इसे 5800 mAh की बैटरी से लैस किया है, जो 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. कंपनी का दावा है कि यह फोन 30 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो सकता है और एक बार चार्ज होने पर इसकी बैटरी 12-14 घंटे तक आराम से चल सकती है.
iQOO 13
फास्ट चार्जिंग वाले स्मार्टफोन की लिस्ट में अगला नाम iQOO 13 का है. इस फ्लैगशिप मॉडल में कंपनी ने 6,000 mAh की पावरफुल बैटरी दी है. यह भी 120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है. इस फोन को लेकर कंपनी का कहना है कि यह 30 मिनट में पूरी तरह चार्ज हो सकता है.
Motorola Edge 50 Ultra
इस लिस्ट में अगला मॉडल Motorola Edge 50 Ultra है. इसमें अपेक्षाकृत छोटी बैटरी मिलती है, लेकिन यह भी फास्ट चार्जिंग कैपेबिलिटी के साथ आती है. Motorola Edge 50 Ultra में 4500 mAh की बैटरी है, जो 125W चार्जर सपोर्ट के साथ आती है. इसे लेकर दावा किया गया है कि यह फोन 35 मिनट में चार्ज हो जाता है.
सिर्फ 20 रुपये ज्यादा देकर पाएं SonyLiv और Zee5 का सब्सक्रिप्शन, डेली 2GB डेटा भी, धूम मचा रहा है यह रिचार्ज प्लान
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News