Gaming के लिए चाहिए किफायती फोन? 15,000 रुपये से कम में मिलेंगे ये दमदार ऑप्शन, देखें लिस्ट

Must Read

Gaming Smartphone Under 15K: आजकल फोन पर गेमिंग का क्रेज बढ़ता जा रहा है. कई यूजर्स ऐसे हैं, जो अपने स्मार्टफोन को सबसे ज्यादा गेमिंग के लिए ही यूज करते हैं. अगर आपको गेमिंग का शौक है और आप कम दाम में अच्छा फोन खरीदना चाहते हैं तो कई दमदार ऑप्शन मौजूद हैं. आज हम आपको 15,000 रुपये से कम कीमत में मिलने वाले शानदार गेमिंग स्मार्टफोन्स के बारे में बताने जा रहे हैं.
CMF Phone 1
इस फोन में 6.67 इंच का Full HD+ AMOLED डिस्प्ले मिलता है, जो 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट और 2,000nits की पीक ब्राइटनेस ऑफर करता है. इसमें 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 960Hz PWM डिम्मिंग और HDR10+ सपोर्ट भी मिलता है. फोन को मीडियाटेक डायमेंसिटी 7300 प्रोसेसर से लैस किया गया है. इसकी स्टोरेज को 2TB तक बढ़ाया जा सकता है. इसमें 5000 mAh की दमदार बैटरी मिलती है. फ्लिपकार्ट से इसे 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है. 
POCO M7 Pro 5G
पोको के इस फोन में 6.67 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट और 2100nits पीक ब्राइटनेस के साथ आता है. स्क्रीन की प्रोटेक्शन के लिए इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 मिलता है. इसे मीडियाटेक डायमेंसिटी 7025 अल्ट्रा चिपसेट से लैस किया गया है. इसमें 5,110mAh की बैटरी है, जो 45W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है. फ्लिपकार्ट पर इसका 6GB+128GB वेरिएंट 14,999 रुपये में बिक रहा है.
Realme 14x 5G 
यह फोन  6.67 इंच के HD+ डिस्प्ले के साथ आता है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है. इसे मीडियाटेक डायमेंसिटी 6300 SoC चिपसेट से लैस है और 6GB + 128GB और 8GB + 128GB समेत दो वेरिएंट में आता है. इसमें लंबे बैकअप के साथ  6,000mAh की बैटरी दी गई है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ है. पानी और डस्ट रजिस्टेंस के लिए इसे IP69 रेटिंग मिली हुई है. फ्लिपकार्ट पर यह फोन भी 14,999 रुपये में मिल रहा है.

Apple Watch का एक और कमाल, 1,000 फीट से गिरकर घायल हुए व्यक्ति की बचाई जान

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -