कड़ाके की ठंड में छूटेंगे पसीने! 2 हजार रुपये से भी कम में मिल रहे ये Electric Blankets

Must Read

Electric Blanket for Winters: देश के कई राज्यों में जोरदार ठंड पड़ रही है. कुछ लोग गर्माहट पाने के लिए नॉर्मल तो कुछ लोग इलेक्ट्रिक कंबल खरीदना पसंद करते हैं. अगर आप भी दो हजार रुपये के अंदर Electric Blanket खरीदना पसंद करते हैं तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन ऑप्शन लेकर आए हैं. आइए, इसके बारे में डिटेल में जानते हैं.Electric Blanket For Double Bedअमेजन पर इस इलेक्ट्रिक कंबल को 54 फीसदी की भारी छूट के बाद मात्र 1899 रुपये (एमआरपी 3999 रुपये) में खरीदा जा सकता है. कंपनी ने इसके यूज को लेकर वार्निंग दी है कि जब आप इसे यूज नहीं कर रहे हैं तो इसे बिजली से चार्ज पर लगाए न रखें. इसके अलावा, जब आप इसे रोल या फोल्ड कर दें, तो इसे हीट न करें.

Electric Bed Warmer For Single Bedइस बेड वार्मर को आप चादर की तरह बेड पर बिछा सकते हैं और घंटों तक गर्म रख सकते हैं.  इस प्रोडक्ट पर 57 प्रतिशत की छूट मिल रही है. डिस्काउंट के बाद इस कंबल को 858 रुपये (एमआरपी 1999 रुपये) में खरीद सकते हैं.
Bell Electric Bed WarmerBell कंपनी का ये प्रोडक्ट अमेजन पर 30 फीसदी की छूट के साथ खरीदा जा सकता है. इस डिस्काउंट के बाद ये बेड वार्मर 1599 रुपये (एमआरपी 2299 रुपये) में खरीदा जा सकता है. कंपनी इस प्रोडक्ट पर 10 साल की वारंटी भी दे रही है.
Comfort Electric Blanketइस इस इलेक्ट्रिक कंबल को 22 फीसदी की छूट के बाद 1554 रुपये (एमआरपी 2000 रुपये) में फ्लिपकार्ट से खरीदा जा सकता है. इस प्रोडक्ट पर 12 महीने की वारंटी मिल रही है. ये इलेक्ट्रिक कंबल कड़ाके की सर्दी से राहत दे सकते हैं.
नोट: ये खबर केवल जानकारी के लिए है. इलेक्ट्रिक कंबल खरीदने से पहले उसका रिव्यू जरूर पढ़ें और सोच विचार कर ही फैसला करें कि कौन सा इलेक्ट्रिक कंबल खरीदना चाहिए.

iQOO 13 से लेकर Vivo X200 सीरीज तक, दिसंबर 2024 में लॉन्च होंगे ये 5 धांसू फोन
 

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -