अब वो जमाना नहीं रहा जब विदेश पैसे भेजना एक मुश्किल और टाइम लेने वाला काम होता था. आज टेक्नोलॉजी की बदौलत यह काम आपके मोबाइल से ही कुछ मिनटों में किया जा सकता है. अगर आपको पढ़ाई के लिए, परिवार को सपोर्ट देने के लिए या बिजनेस डील के तहत किसी को इंटरनेशनल पेमेंट भेजना है, तो कुछ भरोसेमंद ऐप्स आपकी मदद के लिए तैयार हैं.
यहां हम आपको ऐसे ऐप्स के बारे में बता रहे हैं जो भारत से विदेश पैसे भेजने के लिए आसान, सुरक्षित और किफायती ऑप्शन बन चुके हैं.
1. Wise- सस्ता और ट्रांसपेरेंट ऑप्शन
अगर आप चाहते हैं कि पैसे भेजते समय एक्सचेंज रेट में ज्यादा कटौती न हो और फीस भी कम लगे, तो Wise एक अच्छा विकल्प है. यह ऐप रियल टाइम एक्सचेंज रेट पर पैसे ट्रांसफर करने की सुविधा देता है और इसमें छिपे हुए चार्जेज नहीं होते. अमेरिका, यूरोप, ऑस्ट्रेलिया जैसे कई देशों में पैसे भेजना आसान है.
इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत है कि इसमें सर्विस चार्ज बहुत कम लगता है, जिससे आपको पैसे भेजने पर ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ता. साथ ही, यह रियल एक्सचेंज रेट पर ट्रांजेक्शन की सुविधा देता है, यानी आपको मार्केट के मुताबिक ही रेट मिलता है, न कि कम या मनमाफिक रेट. इसके अलावा, पैसे भेजने के बाद आप ट्रांसफर की पूरी ट्रैकिंग कर सकते हैं, जिससे यह सुनिश्चित हो जाता है कि पैसा कब और कहां पहुंचा.
2. Remitly- परिवार को सपोर्ट भेजना हुआ आसान
अगर आप अपने किसी करीबी को, जैसे माता-पिता या बहन-भाई को पैसे भेजना चाहते हैं, तो Remitly एक शानदार ऐप है. इसमें फास्ट ट्रांसफर का ऑप्शन है और रिसीवर को कैश पिकअप या डायरेक्ट बैंक में पैसा पाने का विकल्प मिलता है.
इस ऐप की सबसे बड़ी खासियत इसकी तेज सर्विस है, जिससे पैसे कुछ ही मिनटों में विदेश पहुंच सकते हैं. साथ ही इसमें रिसीवर को कैश पिकअप या डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर का विकल्प मिलता है, जिससे पैसे लेने में आसानी होती है. इसके अलावा, यह ऐप सिक्योरिटी के मामले में भी भरोसेमंद है और सुरक्षित लेन-देन की सुविधा देता है, जिससे यूज़र्स को धोखाधड़ी का खतरा नहीं रहता.
3. Western Union- पुराना नाम, नई सुविधा
Western Union पहले सिर्फ ऑफलाइन पैसे भेजने के लिए जाना जाता था, लेकिन अब इसका डिजिटल वर्जन भी आ गया है. आप अपने मोबाइल से ही किसी को दुनिया के 200+ देशों में पैसा भेज सकते हैं.
इस सर्विस की खास बात यह है कि अब आप मोबाइल ऐप के जरिए ही पैसे भेजने जैसे काम आसानी से कर सकते हैं, जिससे समय और मेहनत दोनों की बचत होती है. इसमें कैश पिकअप और डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर, दोनों विकल्प मौजूद हैं, जिससे रिसीवर अपनी सुविधा के अनुसार पैसे प्राप्त कर सकता है. साथ ही, यह सेवा 200 से ज्यादा देशों में उपलब्ध है, जिससे दुनिया के लगभग हर कोने में पैसे भेजना संभव हो जाता है.
4. PayPal- छोटे पेमेंट के लिए बेहतर विकल्प
अगर आप किसी को छोटा अमाउंट भेजना चाहते हैं या किसी फ्रीलांसर को पेमेंट करना है, तो PayPal एक आसान और भरोसेमंद तरीका है. इस ऐप की मदद से ईमेल के जरिए भी पैसा भेजा जा सकता है. हालांकि इसकी फीस बाकी ऐप्स की तुलना में थोड़ी ज्यादा हो सकती है.
यह ऐप खासतौर पर उन लोगों के लिए फायदेमंद है जो फ्रीलांस काम करते हैं या उन्हें छोटे अमाउंट इंटरनेशनल लेवल पर भेजने होते हैं. इसकी सबसे बड़ी सुविधा यह है कि आप ईमेल के जरिए सीधे पेमेंट कर सकते हैं, जिससे प्रोसेस काफी आसान हो जाता है. इसके अलावा, यह ऐप इंटरनेशनल शॉपिंग और ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन सर्विसेज के लिए भी खूब इस्तेमाल होता है, जिससे इसे एक ऑल-इन-वन पेमेंट सॉल्यूशन माना जा सकता है.
पैसे भेजने से पहले इन बातों का रखें ध्यान:
विदेश पैसे भेजने से पहले कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना बेहद जरूरी है, ताकि आपका ट्रांजेक्शन सुरक्षित और फायदेमंद रहे. सबसे पहले तो यह समझना जरूरी है कि हर ऐप की फीस और करेंसी एक्सचेंज रेट अलग-अलग होती है, इसलिए पैसे भेजने से पहले अलग-अलग ऐप्स की तुलना जरूर करें.
इसके अलावा, यह भी तय कर लें कि रिसीवर को पैसे किस फॉर्म में चाहिए, क्या वह सीधे बैंक अकाउंट में पैसा चाहता है, कैश पिकअप करना आसान रहेगा या किसी वॉलेट में ट्रांसफर सुविधाजनक होगा और सबसे अहम बात सिक्योरिटी! हमेशा किसी भी ऐप की रेटिंग, रिव्यू और उसकी विश्वसनीयता जांचने के बाद ही पैसे ट्रांसफर करें, ताकि आपका पैसा सुरक्षित हाथों में पहुंचे.
आज के डिजिटल दौर में विदेश पैसे भेजना पहले से कहीं ज्यादा आसान और सुरक्षित हो गया है. ऊपर बताए गए ऐप्स की मदद से आप न सिर्फ पैसे भेज सकते हैं, बल्कि ट्रांसफर को ट्रैक भी कर सकते हैं और यह भी सुनिश्चित कर सकते हैं कि पैसे सही समय पर सही व्यक्ति तक पहुंच जाएं. जरूरत है तो बस सही ऐप चुनने की.
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News