Second Hand iPhone: आज स्मार्टफोन हमारे जीवन का अहम हिस्सा बन चुका है. चाहे बात हो संपर्क में रहने की, ऑनलाइन बैंकिंग करने की, शॉपिंग की या टिकट बुकिंग की. ऐसे में मजबूत और भरोसेमंद फोन में निवेश करना समझदारी है. इसी कारण iPhone लोगों की पहली पसंद बन चुका है. लेकिन हर कोई नया iPhone नहीं खरीद सकता, इसलिए बहुत से लोग सेकंड-हैंड या रिफर्बिश्ड iPhone की ओर रुख कर रहे हैं. इसी को देखते हुए पुराने iPhones की मांग बढ़ चुकी है. CCS Insight की एक रिपोर्ट के अनुसार, रिफर्बिश्ड फोन आमतौर पर नए फोन से 15–50% सस्ते होते हैं. कई बार इनमें वॉरंटी, EMI ऑप्शन और सर्विस सपोर्ट भी मिलता है. अगर आप भी पुराना iPhone खरीदने की सोच रहे हैं तो इन 6 बातों को ज़रूर जांचें.
भरोसेमंद सेलर से ही खरीदें
ऑनलाइन बहुत सारे ऑफर्स और डील्स दिखती हैं लेकिन धोखाधड़ी भी उतनी ही आम है. ऐसे में Amazon, Flipkart या प्रसिद्ध रिफर्बिश्ड प्लेटफॉर्म से ही खरीदें. ग्राहक रिव्यू पढ़ें, रिटर्न पॉलिसी देखें और अगर कीमत बहुत कम लगे तो सावधान हो जाएं.
बैटरी की कंडिशन जांचें
ज्यादातर पुराने फोन की बैटरियां पहले इस्तेमाल की जा चुकी होती हैं. हालांकि, Apple द्वारा सर्टिफाइड रिफर्बिश्ड iPhones में नई बैटरी, नया बाहरी केस और चार्जिंग केबल के साथ एक साल की वॉरंटी भी मिलती है. दूसरे विक्रेताओं की शर्तें अलग हो सकती हैं इसलिए खरीदने से पहले पूछना ज़रूरी है.
फोन का ग्रेडिंग सिस्टम समझें
हर प्लेटफॉर्म पुराने फोन की स्थिति को रेटिंग या ग्रेडिंग के जरिए बताता है जैसे “Like New”, “Very Good” या “Good”. इससे आपको पता चलेगा कि डिवाइस में कितना घिसाव है और उसकी हालत कैसी है.
बहुत पुराने मॉडल से बचें
ऐसा फोन चुनें जो अधिकतम तीन पीढ़ी पुराना हो. 5–6 साल से ज्यादा पुराने iPhones को लेने से बचें, क्योंकि नए iOS अपडेट उनमें सपोर्ट नहीं करेंगे.
पानी से नुकसान की जांच करें
iPhone में Liquid Contact Indicator (LCI) नाम की एक चीज़ होती है जो बताती है कि फोन पानी के संपर्क में आया है या नहीं. यह आमतौर पर सिम कार्ड स्लॉट के पास होती है. टॉर्च की मदद से देखें—अगर वह सफेद या सिल्वर है तो फोन सुरक्षित है, लेकिन अगर लाल है तो फोन को पानी से नुकसान हुआ है.
iPhones का सेकंड-हैंड मार्केट में दबदबा
CCS Insight के अनुसार, सेकंड-हैंड मार्केट में iPhones की हिस्सेदारी 60% से ज़्यादा है. Samsung इस सूची में दूसरे नंबर पर है जिसकी हिस्सेदारी करीब 17% है. इसका मतलब है कि iPhone सेकंड-हैंड बाजार में सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला ब्रांड है.
BSNL ने फिर बढ़ाई Airtel और Jio की टेंशन, पेश किया 180 दिन वाला नया प्लान, जानें बेनिफिट्स
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News