Whatsapp: आज के समय में WhatsApp हमारी जिंदगी का एक अहम हिस्सा बन गया है. हम दिनभर इस पर संदेश भेजते हैं, वीडियो और तस्वीरें शेयर करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि WhatsApp का गलत उपयोग आपको जेल तक पहुंचा सकता है? जी हां, WhatsApp के जरिए कुछ काम करना कानूनन अपराध है. इनसे बचना बेहद जरूरी है. आइए जानते हैं कि WhatsApp पर कौन-कौन से काम करने से बचना चाहिए.
आपत्तिजनक सामग्री भेजना
WhatsApp पर अश्लील, हिंसात्मक या किसी धर्म को आहत करने वाली सामग्री भेजना भारतीय कानून के तहत अपराध है. IT एक्ट 2000 की धारा 67 के तहत ऐसा करने पर जेल और जुर्माना हो सकता है.
फर्जी खबरें फैलाना
WhatsApp ग्रुप्स में बिना सत्यापित किए खबरें भेजना और अफवाह फैलाना बड़ा अपराध है. इससे समाज में अशांति फैल सकती है. IPC की धारा 505 के तहत अफवाह फैलाने वाले व्यक्ति को जेल हो सकती है.
धमकी देना
WhatsApp पर किसी को धमकी देना या डराने-धमकाने वाले संदेश भेजना कानूनन अपराध है. IPC की धारा 503 के तहत यह गंभीर अपराध है, जिसके लिए सजा का प्रावधान है.
नफरत फैलाना
WhatsApp पर जातीय, धार्मिक या सामाजिक द्वेष फैलाने वाले संदेश भेजने से बचें. ऐसा करना समाज के लिए खतरनाक है और इसके लिए सख्त सजा हो सकती है.
बच्चों से संबंधित अनुचित सामग्री
बाल यौन शोषण से जुड़ी कोई भी सामग्री WhatsApp पर शेयर करना गैरकानूनी है. पॉक्सो एक्ट (POCSO Act) के तहत ऐसा करना एक गंभीर अपराध है.
सरकारी दस्तावेजों की फर्जी प्रतियां बनाना या शेयर करना
सरकारी दस्तावेजों जैसे आधार कार्ड, पासपोर्ट आदि की फर्जी प्रतियां बनाना या उन्हें WhatsApp पर शेयर करना अपराध है. यह जालसाजी के अंतर्गत आता है.
कैसे बचें?
किसी भी संदेश को फॉरवर्ड करने से पहले उसकी सच्चाई जांच लें.
संवेदनशील मुद्दों पर कोई सामग्री शेयर करने से बचें.
WhatsApp ग्रुप्स में पोस्ट की गई सामग्री की निगरानी करें.
WhatsApp एक बेहतरीन संचार माध्यम है, लेकिन इसका दुरुपयोग भारी पड़ सकता है. जिम्मेदारी के साथ इसका उपयोग करें और ऐसे किसी भी काम से बचें जो आपको जेल पहुंचा सकता है.
828 मीटर ऊंची बुर्ज खलीफा कैसे बन जाती है दुनिया की सबसे बड़ी स्क्रीन? ऐसे जादू दिखाती हैं 12 लाख LED लाइट्स
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News