Australia to Ban Social Media Uses for Children: ऑस्ट्रेलिया में अब 16 साल से कम उम्र के लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर सकेंगे. प्रधानमंत्री एंथनी अल्बनीज ने गुरुवार (7 नवंबर) को कहा कि युवाओं के मानसिक स्वास्थ्य की रक्षा के लिए ऑस्ट्रेलिया में 16 साल से कम उम्र के बच्चों को सोशल मीडिया यूज नहीं करने दिया जाएगा. साथ ही संबंधित कंपनियों को नए नियम लागू करने होंगे या फिर उन्हें जुर्माना भरना पड़ सकता है. प्रधानमंत्री के अनुसार, इस साल ऑस्ट्रेलियाई संसद में इससे संबंधित विधेयक पेश किया जाएगा. पीएम एंथनी अल्बनीज ने कहा कि सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह दिखाने की जिम्मेदारी होगी कि वह पहुंच को रोकने के लिए सार्थक कदम उठा रहे हैं. इसकी जिम्मेदारी माता-पिता या फिर युवा लोगों पर नहीं होगी. पीएम अल्बनीज ने कहा, “सोशल मीडिया हमारे बच्चों को नुकसान पहुंचा रहा है. मैं इस पर टाइम की मांग पर कर रहा हूं.’ पीएम ने इस महीने के अंत में संसद में कानून पेश करने का वादा किया है. बता दें कि 15 साल से कम उम्र के बच्चों पर सोशल मीडिया के इस्तेमाल से बुरा असर पड़ रहा है. कई रिसर्च में इस बात की पुष्टि हुई है.
पीएम अल्बनीज ने ली जिम्मेदारीपीएम अल्बनीज ने कहा, “सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर यह दिखाने की जिम्मेदारी होगी कि वे इस पहुंच को रोकने के लिए उचित कदम उठा रहे हैं. ये जिम्मेदारी युवाओं या माता-पिता की नहीं होगी. यूजर्स के लिए कोई कार्रवाई का प्रावधान नहीं होगा.”
इस देश ने भी उठाया है कदमफ्रांस में 15 साल से कम उम्र के सोशल मीडिया यूजर्स को माता पिता की अनुमति लेनी जरूरी है. कुछ देशों में 13 साल से कम उम्र के बच्चों टिक टॉक और इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफॉर्म को यूज करने के लिए सीमाएं तय करने की अनुशंसा की गई है.
बड़ा हादसा! चार्जिंग के दौरान बम की तरह फटा iPhone 14 Pro Max, Apple ने तुरंत लिया ये एक्शन
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News