Ashish Chanchlani Vs CarryMinati: कौन कमाता है ज्यादा पैसा? जानिए किसका है जलवा

Must Read

Ashish Chanchalani vs Carryminati: आज के डिजिटल युग में YouTube एक ऐसा मंच बन चुका है, जहां से युवा न केवल नाम कमा रहे हैं बल्कि करोड़ों रुपये की कमाई भी कर रहे हैं. भारत में जब भी टॉप यूट्यूबर्स की बात होती है तो दो नाम सबसे पहले सामने आते हैं आशिष चंचलानी (Ashish Chanchlani) और कैरीमिनाटी (CarryMinati). दोनों की फैन फॉलोइंग करोड़ों में है और कंटेंट स्टाइल पूरी तरह अलग लेकिन एक सवाल जो अक्सर दर्शकों के मन में उठता है इन दोनों में सबसे ज्यादा कमाई कौन करता है? चलिए जानते हैं किसका सिक्का ज्यादा चलता है.
आशिष चंचलानी
आशिष चंचलानी को आज हर भारतीय यूट्यूब दर्शक जानता है. उनके चैनल “Ashish Chanchlani Vines” पर 30 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं. आशिष अपने कॉमेडी स्केच और पारिवारिक हास्य वीडियो के लिए जाने जाते हैं. वे स्क्रिप्टेड वीडियो बनाते हैं जिनमें अक्सर उनका पूरा फ्रेंड्स ग्रुप दिखाई देता है. हर वीडियो में लाखों व्यूज मिलना उनके लिए आम बात है.
कमाई की बात करें तो आशिष अपनी इनकम कई स्रोतों से करते हैं YouTube AdSense, ब्रांड डील्स, इंस्टाग्राम प्रमोशन, लाइव शोज और फिल्म/OTT एपियरेंस। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आशिष एक महीने में ₹20-25 लाख आसानी से कमा लेते हैं. बड़ी ब्रांड्स जैसे Amazon, Mivi, और Oyo जैसी कंपनियां उनसे पार्टनरशिप करती हैं.
कैरीमिनाटी
वहीं अजय नागर उर्फ CarryMinati अपने रोस्ट वीडियो और गेमिंग कंटेंट के लिए फेमस हैं. उनका चैनल CarryMinati पर 42 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर्स हैं जो उन्हें भारत का सबसे सब्सक्राइब यूट्यूबर बनाता है. इसके अलावा उनका एक गेमिंग चैनल CarryIsLive भी है, जहां वो लाइव स्ट्रीम करते हैं और लाखों की ऑडियंस जुड़ी रहती है.
कैरी की कमाई का जरिया YouTube से कहीं ज्यादा विस्तृत है. उन्हें न केवल YouTube एड्स से पैसे मिलते हैं बल्कि सुपरचैट, ब्रांड डील्स, म्यूजिक वीडियोज, और लाइव इवेंट्स से भी मोटी कमाई होती है. कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कैरीमिनाटी हर महीने ₹25-35 लाख या उससे भी ज्यादा की इनकम कर लेते हैं. उनके गानों ने भी करोड़ों व्यूज बटोरे हैं जिससे म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स से रॉयल्टी भी मिलती है.
कौन है आगे?
अगर आंकड़ों की बात करें तो CarryMinati फिलहाल कमाई के मामले में Ashish Chanchlani से आगे हैं. हालांकि दोनों ही अपने-अपने डोमेन में टॉप पर हैं आशिष स्क्रिप्टेड कॉमेडी में तो कैरी रिएक्शन और रोस्ट में. लेकिन ज्यादा चैनल्स, लाइव गेमिंग, और गानों से कैरी की इनकम बहुपरतीय हो गई है जिससे वे फाइनेंशियली थोड़े आगे हैं.

ठगों ने खोज निकाला नया तरीका! अब ऐसे लगा रहे लोगों को चूना, सरकार ने जारी किया अलर्ट

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -