Youtube से बना लिया करोड़ों का साम्राज्य, अरमान मलिक की कमाई देख उड़ जाएंगे होश

Must Read

अगर आप यूट्यूब पर व्लॉग्स देखना पसंद करते हैं, तो आपने Malik Vlogs का नाम जरूर सुना होगा. इस चैनल के पीछे हैं अरमान मलिक, जो अपनी दिलचस्प फैमिली व्लॉग्स और रियल लाइफ कंटेंट से करोड़ों लोगों का दिल जीत चुके हैं. चलिए जानते हैं कि अरमान मलिक यूट्यूब से कितना कमा लेते हैं और उनका चैनल कितना बड़ा हो चुका है.
कितने फेमस हैं अरमान मलिक?
अरमान मलिक का चैनल Malik Vlogs साल 2020 में शुरू हुआ था. आज उनके चैनल पर करीब 81.5 लाख सब्सक्राइबर्स हैं और 246 करोड़ से ज्यादा व्यूज आ चुके हैं. अभी तक उन्होंने 1621 वीडियो अपलोड किए हैं, जो बताता है कि वो कितने एक्टिव यूट्यूबर हैं.
 कितना कमाते हैं यूट्यूब से?
अब बात करते हैं असली सवाल की, अरमान मलिक यूट्यूब से आखिर कमाते कितने हैं? अगर हालिया आंकड़ों की बात करें तो उनकी कमाई काफी जबरदस्त है. पिछले 7 दिनों में उनकी अनुमानित कमाई करीब $10,300 रही, जो भारतीय रुपये में लगभग 8.6 लाख रुपये बैठती है. 
वहीं, बीते 30 दिनों में उन्होंने करीब $17,600  यानी लगभग 14.7 लाख रुपये की कमाई की है. अगर इसे तीन महीने के हिसाब से देखें तो बीते 90 दिनों में उनकी कुल कमाई लगभग $115,000 रही, जो भारतीय मुद्रा में करीब 96 लाख होती है. ध्यान रहे कि ये आंकड़े अनुमानित हैं और डॉलर से रुपये में बदलते समय मौजूदा एक्सचेंज रेट के हिसाब से गणना की गई है.
कुल नेट वर्थ कितनी है?
यूट्यूबर्स. मी के मुताबिक अरमान मलिक की यूट्यूब चैनल Malik Vlogs से कुल नेट वर्थ $926K से  $5.56 मिलियन के बीच है. यानी यह रकम भारतीय रुपए में करीब 7.5 करोड़ से 46 करोड़ तक हो सकती है.
क्या है कमाई का राज?
अरमान मलिक की वीडियोस में फैमिली ड्रामा, इमोशंस, फन और रियलिटी का जबरदस्त मिक्स होता है. यही वजह है कि उनकी ऑडियंस काफी वफादार है. यूट्यूब से उन्हें ऐड रेवेन्यू, स्पॉनसरशिप, और ब्रांड डील्स के जरिए अच्छी-खासी कमाई होती है.
अरमान मलिक ने यूट्यूब की दुनिया में बहुत कम वक्त में बड़ी कामयाबी हासिल की है. मेहनत, क्रिएटिविटी और फैमिली सपोर्ट से उन्होंने एक मजबूत फैन बेस बनाया है. Malik Vlogs सिर्फ एक चैनल नहीं, बल्कि एक ब्रांड बन चुका है और उसकी कमाई भी उसी लेवल की है!
अगर आप भी यूट्यूब पर कुछ नया करना चाहते हैं, तो अरमान मलिक की जर्नी आपको ज़रूर इंस्पायर कर सकती है.
 

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -