नई दिल्ली. वॉट्सऐप (WhatsApp) एक पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. चाहे फैमिली हो या ऑफिस का कामकाज, यह हर जगह कॉन्टैक्ट करने का साधन बन चुका है. यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर्स जोड़ती रहती है. अब कंपनी कथित तौर पर एक नए फीचर की टेस्टिंग कर रही है, जो यूजर्स को प्लेटफॉर्म पर बढ़ते स्पैमी बिजनेस मैसेज से निपटने में मदद करेगा. यह नया फीचर यूजर्स को यह फीडबैक देने की सुविधा देगा कि वे किस प्रकार के मैसेज हासिल करना चाहते हैं.
फिलहाल यूजर्स या तो किसी बिजनेस से सभी मैसेज प्राप्त कर सकते हैं या उन्हें पूरी तरह से ब्लॉक कर सकते हैं. इसका मतलब है कि यूजर्स को सभी मैसेज चाहे वे महत्वपूर्ण ऑर्डर अपडेट हों या मार्केटिंग मैसेज से वंचित रहना पड़ता है.
यूजर्स को मिलेंगे ये ऑप्शनटेकक्रंच की एक रिपोर्ट के मुताबिक, जल्द ही वाट्सऐप यूजर्स को “interested/not interested” और “stop/resume” जैसे विकल्प मिलेंगे, जो पहले केवल बैकएंड में मौजूद थे. इन कैटेगरी में मार्केटिंग (ऑफर्स, नए प्रोडक्ट), यूटिलिटी (ऑर्डर अपडेट, अकाउंट बैलेंस), ऑथेंटिकेशन (वन-टाइम पासवर्ड) और सर्विस (ग्राहक पूछताछ) शामिल हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, ये कैटेगरी यूजर्स को मैसेज को रोकने की सुविधा देंगी. साथ ही वे जो मैसेज चाहते हैं, उन्हें हासिल करते रहेंगे.
इस फीचर के आने के बाद आपके पास सुविधा होगी कि आप अपने ऑर्डर के बारे में नोटिफिकेशन हासिल करना चाहते हैं, लेकिन ऑफर्स से संबंधित मैसेज नहीं चाहते. मेटा ने कथित तौर पर कहा है कि वह इन ऑप्शन/इंटरैक्शन का ग्लोबल लेवल पर टेस्टिंग शुरू करेगा.
Tags: Whatsapp, WhatsApp Account, WhatsApp Features, Whatsapp updateFIRST PUBLISHED : November 24, 2024, 15:09 IST
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News