इन iPhone पर नहीं चलेगा WhatsApp, लिस्ट में आपका मोबाइल तो नहीं है शामिल

0
69
इन iPhone पर नहीं चलेगा WhatsApp, लिस्ट में आपका मोबाइल तो नहीं है शामिल

नई दिल्ली. अगर आप आईफोन (iPhone) में मेटा के मालिकाना हक वाले इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म वाट्सऐप (WhatsApp) चलाते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है. वाट्सऐप पुराने डिवाइस और ऑपरेटिंग सिस्टम के लिए सपोर्ट बंद करता रहता है ताकि नए फीचर्स, सिक्योरिटी अपडेट और एडवांस आर्किटेक्चर के साथ प्लेटफॉर्म को डेवलप किया जा सके. अब वाट्सऐप अगले साल कुछ आईफोन्स में सपोर्ट देना बंद करने जा रहा है.

ताजा अपडेट में वाट्सऐप ने पुराने iOS वर्जन के लिए सपोर्ट बंद करने के बारे में यूजर्स को नोटिफिकेशन भेजना शुरू कर दिया है. इसका मतलब है कि जो आईफोन यूजर्स पुराने ऑपरेटिंग सिस्टम का उपयोग कर रहे हैं, वे वाट्सऐप का इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे.

इन आईओएस वर्जन के लिए WhatsApp सपोर्ट बंद कर रहा हैनोटिफिकेशन के मुताबिक, WhatsApp आईओएस 15 से पहले के वर्जन के लिए सपोर्ट बंद कर देगा. इसका मतलब है किआईओएस 15 या उससे पुराने वर्जन पर चलने वाले iPhones पर WhatsApp काम नहीं करेगा. यह बदलाव 5 मई, 2025 से प्रभावी होगा.

5 मई से बदलावफिलहाल WhatsApp आईओएस 12 या नए वर्जन को सपोर्ट करता है. लेकिन 5 मई से प्लेटफॉर्म केवल आईओएस 15.1 या नए वर्जन पर चलने वाले iPhones को ही सपोर्ट करेगा.

आप क्या कर सकते हैंकुछ चीजें हैं जो आप आजमा सकते हैं. सबसे पहले अपने iPhone को उपलब्ध लेटेस्ट iOS वर्जन में अपग्रेड करें. उदाहरण के लिए, अगर आपका डिवाइस iOS 15.1 को सपोर्ट करता है और आप अभी भी iOS 15 या उससे पुराने संस्करण का उपयोग कर रहे हैं, तो आप इसे अपडेट कर सकते हैं और 5 मई 2025 के बाद भी WhatsApp का उपयोग जारी रख सकते हैं.
Tags: New Iphone, WhatsappFIRST PUBLISHED : December 2, 2024, 20:33 IST

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here