WhatsApp कर रहा मोशन-फोटो शेयरिंग सपोर्ट की टेस्‍ट‍िंग, एंड्रॉयड यूजर्स को म‍िलेगा जोरदार फीचर

Must Read

Last Updated:March 23, 2025, 18:07 ISTWhatsApp अपने यूजर्स का एक्‍सपीर‍िएंस बेहतर करने के ल‍िए लगातार नए फीचर्स पर काम करता रहता है. इस बार वो मोशन फोटो पर काम कर रहा है. आइये जानते हैं, कैसा होगा ये फीचर whatsapp का नया फीचर लॉन्‍च हुआ हाइलाइट्सWhatsApp मोशन फोटो फीचर की टेस्टिंग कर रहा है.एंड्रॉइड यूजर्स को मिलेगा नया मोशन फोटो फीचर.गैलरी शीट में नया बटन जोड़ेगा मोशन फोटो ऑप्शन.नई द‍िल्‍ली. WhatsApp एक नए फीचर पर काम कर रहा है जिससे यूजर्स चैट्स, ग्रुप्स और चैनल्स में मोशन फोटो शेयर कर सकेंगे. यह फीचर अभी डेवेलप हो रहा है और इसे WABetaInfo ने WhatsApp के लेटेस्ट एंड्रॉइड बीटा वर्जन 2.25.8.12 में देखा है. अगर आप नहीं जानते, तो बता दें कि मोशन फोटो एक स्‍टैट‍िक इमेज लेने से पहले और बाद के कुछ पलों को कैप्चर करती है, जिससे मीडिया शेयरिंग का एक्‍सपीर‍िएंस और बेहतर हो जाता है.

आपको बता दें क‍ि मोशन फोटो, पहले से ही Samsung Galaxy, Google Pixel और Apple iPhones जैसे डिवाइस पर उपलब्ध हैं. इसमें एक स्‍टैट‍िक इमेज के साथ एक छोटा वीडियो क्लिप जोड़ते हैं. iOS पर, इसे Live Photos कहा जाता है और WhatsApp पहले से ही इसे Apple डिवाइस पर सपोर्ट करता है. नया फीचर Android यूजर्स को इसी तरह मोशन फोटो शेयर करने देगा.

गैलरी शीट में नया बटनअपडेट के साथ, यूजर्स को गैलरी शीट में एक नया बटन दिखाई देगा, जो उन्हें स्‍टैट‍िक फोटो या मोशन फोटो वर्जन भेजने का ऑप्‍शन देगा. जब शेयर किया जाएगा, तो मैसेज पाने वाला इसे एनिमेटेड रूप में देख सकेंगे, भले ही उनके डिवाइस में मोशन फोटो का सपोर्ट न हो.

र‍िलीज डेटये फीचर फिलहाल अभी डेवलपमेंट फेज में है और अभी तक बीटा टेस्टर्स के लिए भी उपलब्ध नहीं है. वॉट्सएप ने इसकी रिलीज डेट की घोषणा नहीं की है, लेकिन जब यह तैयार हो जाएगा, तो यह पर्सनल चैट, ग्रुप और चैनलों में काम करेगा. रियल-टाइम अपडेट और एक्‍स्‍ट्रा वॉट्सएप फीचर्स की जानकारी के लिए यूजर्स गूगल प्ले बीटा प्रोग्राम के माध्यम से ऐप के बीटा डेवलपमेंट को फॉलो कर सकते हैं. इस फीचर को आने वाले हफ्तों में अधिक बीटा यूजर्स के लिए रोल आउट किया जाएगा और भविष्य के अपडेट्स के साथ यह सभी यूजर्स तक पहुंचने की संभावना है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 23, 2025, 18:07 ISThometechWhatsApp कर रहा मोशन-फोटो शेयरिंग सपोर्ट फीचर की टेस्‍ट‍िंग, जल्‍द आएगा

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -