नई दिल्ली. WhatsApp, जो सबसे ज्यादा इस्तेमाल किए जाने वाले इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप्स में से एक है, एक नया फीचर लाने जा रहा है जिससे यूजर्स अपने इंटरनेट डेटा के इस्तेमाल पर ज्यादा कंट्रोल रख सकेंगे. दुनिया भर में 3.5 बिलियन से ज्यादा इंस्टॉल्स के साथ, मेटा के स्वामित्व वाला यह ऐप लगातार यूजर एक्सपीरियंस को बेहतर बनाने के लिए नए फीचर्स पेश करता रहा है. और इस बार, यह फीचर उन लोगों के लिए गेम-चेंजर साबित हो सकता है जो ज्यादा डेटा खपत से परेशान हैं.
दरअसल, WhatsApp एक ऐसे डेटा सेवर फीचर पर काम कर रहा है, जो ऑटोमेटिक फाइल्स डाउनलोड को रोकेगा, जो डिवाइस का स्पेस और डेटा दोनों खा जाता है.
ऑटो डाउनलोड से डेटा खपतWhatsApp फोटो और वीडियो शेयर करने का मुख्य साधन बन गया है. दोस्तों और परिवार से लेकर काम और स्कूल ग्रुप्स तक, मीडिया फाइल्स रोजाना हमारे डिवाइस पर बाढ़ की तरह आती हैं. लेकिन ऑटो-डाउनलोड चालू होने पर, ये मीडिया फाइल्स, चाहे उनका आकार या महत्व कुछ भी हो, अक्सर हमारे डेटा का एक बड़ा हिस्सा खा जाती हैं.
अब, WhatsApp एक फीचर का परीक्षण कर रहा है जो यूजर्स को फोटो और वीडियो की गुणवत्ता को नियंत्रित करने की अनुमति देता है. इसका मतलब है कि अब आप हर मीडिया फाइल को हाई रेजोल्यूशन में डाउनलोड करने से बच सकते हैं, जिससे आपका डेटा और स्टोरेज स्पेस दोनों बचेंगे.
WABetaInfo ने आने वाले फीचर का खुलासा कियाWhatsApp अपडेट्स के लिए विश्वसनीय स्रोत WABetaInfo ने इस नए फीचर की जानकारी दी है. उनकी रिपोर्ट के अनुसार, यह नई सुविधा WhatsApp के बीटा वर्जन 2.25.12.24 में देखी गई है.
कैसे काम करेगा फीचरअगर कोई आपको उच्च गुणवत्ता वाली इमेज या वीडियो भेजता है, तो WhatsApp स्वचालित रूप से उसका एक संकुचित (स्टैंडर्ड) वर्जन बना देगा. अगर आपकी ऑटो-डाउनलोड सेटिंग्स केवल स्टैंडर्ड वर्जन डाउनलोड करने के लिए सेट हैं, तो आपको वही वर्जन मिलेगा, भले ही भेजने वाले ने उच्च गुणवत्ता में फाइल भेजी हो.
डेटा और स्टोरेज पर बेहतर कंट्रोलअभी WhatsApp की ऑटो-डाउनलोड सेटिंग्स भेजी गई फाइलों को जिस भी गुणवत्ता में भेजा गया है, उसी में डाउनलोड करती हैं, जिससे मोबाइल डेटा का अनावश्यक उपयोग होता है. ये बदलाव यूजर्स को उनकी पसंदीदा डाउनलोड गुणवत्ता, स्टैंडर्ड या हाई, को पहले से चुनने का ऑप्शन देकर इस समस्या को समाप्त कर देगा.
ये फीचर खासतौर से ग्रुप चैट्स में उपयोगी होगा, जहां यूजर्स को अक्सर कई अनचाही फोटो और वीडियो मिलती हैं. कम गुणवत्ता वाले वर्जन तक डाउनलोड को सीमित करके, यूजर्स डेटा उपयोग को कम कर सकते हैं और स्टोरेज को जल्दी भरने से रोक सकते हैं.
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News