WhatsApp यूजर्स की मौज, बदलने वाला है कॉलिंग का अंदाज, अब नंबर सेव किए बिना भी कर सकेंगे कॉल

Must Read

Agency:News18HindiLast Updated:January 28, 2025, 23:39 ISTWhatsApp New Feature: वॉट्सऐप ने कॉलिंग के लिए एक नया फीचर पेश किया है. अब आपका वाट्सऐप कॉलिंग का अंदाज बदल जाएगा. इस फीचर के आने के बाद से वाट्सऐप कॉलिंग के लिए कॉन्टैक्ट सेव करने का झंझट खत्म हो गया है. WhatsApp में आया धांसू फीचर
नई दिल्ली. वॉट्सऐप (WhatsApp) एक पॉपुलर इंस्टैंट मैसेजिंग ऐप है. चाहे फैमिली हो या ऑफिस का कामकाज, यह हर जगह कॉन्टैक्ट करने का साधन बन चुका है. यूजर्स के अनुभव को बेहतर बनाने के लिए वॉट्सऐप अपने प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर्स जोड़ती रहती है. इसी कड़ी में अब आईफोन यूजर्स के लिए कंपनी ने नया ‘कॉल डायलर’ फीचर रोल आउट किया है. अब वाट्सऐप पर किसी को कॉल करने के लिए उसका नंबर सेव करना जरूरी नहीं है. इस फीचर के जरिए अब आप आसानी से किसी को भी कॉल नंबर डायल करके कर सकते हैं.

अगर आप भी ‘कॉल डायलर’ फीचर का फायदा उठाने चाहते हैं तो वाट्सऐप को लेटेस्ट वर्जन से अपडेट कर लें. वॉट्सऐप के फीचर को ट्रैक करने वाली वेबसाइट वेबबीटाइंफो (WABetaInfo) ने इस फीचर का स्क्रीनशॉट शेयर किया है. ऐप स्टोर पर मौजूद वॉट्सऐप बीटा फॉर iOS 25.1.80 अपडेट में यह फीचर आईओएस के सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जा रहा है. कॉल्स टैब के अंदर डायलर में फोन नंबर को मैन्युअली एंटर करने का फीचर उपलब्ध हो गया है.

📝 WhatsApp for iOS 25.1.80: what’s new?

WhatsApp is widely rolling out a new phone call dialer feature to everyone! pic.twitter.com/c1myOckPyX
— WABetaInfo (@WABetaInfo) January 27, 2025

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -