WhatsApp ले आया चैट थीम, जान‍िये कैसे काम करता है नया फीचर

Must Read

Agency:News18HindiLast Updated:February 16, 2025, 13:18 ISTआप अपनी सभी चैट पर एक ही थीम लगा सकते हैं या हर चैट के ल‍िए अलग-अलग थीम भी रख सकते हैं. वॉट्सएप का नया थीम फीचर कैसे काम करता है, यहां जान‍िएwhatsapp नया फीचर ले आया हाइलाइट्सWhatsApp ने चैट थीम फीचर पेश किया.यूजर्स हर चैट के लिए अलग थीम चुन सकते हैं.30 नए वॉलपेपर ऑप्शन भी उपलब्ध हैं.नई द‍िल्‍ली. WhatsApp अपने यूजर्स के एक्‍सपीर‍िएंस को बेहतर बनाने के ल‍िए हमेशा नए नए फीचर लॉन्‍च करता रहता है. WhatsApp ने अब चैट थीम नाम से एक नया फीचर पेश किया है. इस नए फीचर के साथ अब यूजर्स अपने मैसेजिंग को और भी इंटरेस्‍ट‍िंग बना सकते हैं. यूजर अपने चैट बबल्स और वॉलपेपर को पर्सनलाइज कर सकते हैं. नए चैट थीम के साथ यूजर्स अब अपने चैट को नया थीम दे सकते हैं. वो चाहे तो हर चैट के ल‍िए अलग-अलग थीम रख सकते हैं या सभी चैट के ल‍िए एक ही थीम का इस्‍तेमाल कर सकते हैं.

वॉट्सएप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर इस नए फीचर को लेकर पोस्‍ट क‍िया है और ल‍िखा है इस अपडेट के साथ, यूजर्स को अपने चैट के लुक पर ज्यादा कंट्रोल कर सकते हैं. यूजर्स अपनी पसंद के हिसाब से चैट का कलर बदल सकते हैं अब.

यह भी पढ़ें : Tech Tips: फोन चार्ज‍िंग में लगाकर क्‍या आप भी करते हैं ये काम? तबाह कर देगी ये आदत; नोट कर लें

म‍िल रहा प्री सेट थीमबता दें क‍ि नए फीचर के साथ WhatsApp पहले से प्री-सेट थीम दे रहा है. इसकी मदद से आप अपने वॉट्सऐप चैट की बैकग्राउंड और बबल्स दोनों की थीम बदल सकते हैं. अगर आप कुछ अलग थीम बनाना चाहते हैं तो इसकी सुव‍िधा भी म‍िल रही है. यूजर्स रंगों को मिलाकर अपनी सबसे अलग थीम भी बना सकते हैं. थीम के अलावा, WhatsApp ने 30 नए वॉलपेपर ऑप्शन भी पेश किए हैं. यूजर इन बिल्ट-इन डिजाइन में से चुन सकते हैं या अपनी फोटो गैलरी से अपना बैकग्राउंड अपलोड कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें : नहीं म‍िल रहा टीवी का र‍िमोट? अपने iPhone से चलाएं घर का हर इलेक्‍ट्रॉन‍िक ड‍िवाइस; जानें आसान तरीका

WhatsApp में चैट थीम कैसे बदलेंसभी चैट पर डिफॉल्ट थीम लगाने के ल‍िए यूजर्स को सेटिंग्स में जाकर चैट्स ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. इसके बाद यूजर्स को डिफॉल्ट चैट थीम ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. यहां यूजर्स अपनी पसंद की चैट थीम चुन सकते हैं.

यूजर्स के पास अलग-अलग चैट का रंग बदलने का ऑप्‍शन भी है. अगर आप iOS यूजर्स हैं तो स्क्रीन के ऊपर चैट के नाम पर टैप करके ऐसा कर सकते हैं, वहीं अगर आप एंड्रॉयड यूजर हैं तो चैट में तीन डॉट वाले मेन्यू के जरिए चैट थीम ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.

यह फीचर वॉट्सएप चैनल को भी सपोर्ट करता है, जिससे यूजर्स ग्रुप और ब्रॉडकास्ट के लिए थीम कस्टमाइज कर सकते हैं. ध्यान रहे कि ये थीम पूरी तरह से प्राइवेट होती हैं. इन्हें सिर्फ यूजर ही देख सकता है. यानी आप ज‍िससे भी चैट कर रहे हैं, उसे आपकी थीम नहीं द‍िखाई देगी.

Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 16, 2025, 13:18 ISThometechWhatsApp ले आया चैट थीम, जान‍िये कैसे काम करता है नया फीचर

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -