Last Updated:April 24, 2025, 18:18 ISTWhatsApp ने अपने यूजर्स की सुरक्षा को और मजबूत बनाने के लिए एडवांस्ड चैट प्राइवेसी फीचर पेश किया है. इस फीचर की मदद से आपकी चैट्स और भी सुरक्षित रहेंगी. आइए इस फीचर के बारे में जानते हैं. WhatsApp ने नया फीचर जारी किया. हाइलाइट्सWhatsApp ने एडवांस्ड चैट प्राइवेसी फीचर पेश किया.यूजर्स चैट्स को एक्सपोर्ट करने पर रोक लगा सकते हैं.फीचर धीरे-धीरे नए अपडेट के साथ रोल आउट हो रहा है.WhatsApp Latest Feature: दुनिया में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाले सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में वॉटसएप का नाम भी शुमार है. प्लेटफॉर्म ने अपने यूजर्स की सेफ्टी और सेक्योरिटी को ध्यान में रखते हुए एक नया प्राइवेसी फीचर ‘एडवांस्ड चैट प्राइवेसी’ पेश किया है. ये यूजर्स को उनके मैसेजेस पर बेहतर कंट्रोल देगा, फिर चाहे वो पर्सनल चैट हो या ग्रुप चैट. इस नए फीचर के जरिए यूजर्स चैट्स को एक्सपोर्ट करने पर रोक लगा सकते हैं, ऑटोमैटिक मीडिया डाउनलोड को डिसेबल कर सकते हैं और मैसेजेस को AI फीचर्स में इस्तेमाल होने से रोक सकते हैं.
जब यूजर्स इस फीचर को इनेबल करेंगे, तो ये प्रतिबंध चैट में सभी पर लागू होंगे, जिससे बिना अनुमति के WhatsApp से कंटेंट निकालना मुश्किल हो जाएगा. एक ब्लॉग पोस्ट में, इस इंस्टेंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म ने बताया कि यह फीचर खासकर उन यूजर्स के लिए महत्वपूर्ण है जो ऐसे ग्रुप चैट्स का हिस्सा हैं, जहां वे सभी को निजी रूप से नहीं जानते, लेकिन चाहते हैं कि संवेदनशील चर्चाएं, जैसे स्वास्थ्य समस्याएं आदि जैसी बातें निजी रहें.
इस फीचर को कैसे एक्टिवेट करें:अगर आप सोच रहे हैं कि इस फीचर को कैसे एक्टिवेट करें, तो आपको बस इतना करना है कि चैट या ग्रुप इंफो स्क्रीन पर जाएं, फिर “एडवांस्ड चैट प्राइवेसी” पर टैप करें. हालांकि, यह फीचर धीरे-धीरे नए WhatsApp अपडेट के साथ रोल आउट हो रहा है.
ध्यान देने वाली बात ये है कि यह एडवांस्ड चैट प्राइवेसी का पहला वर्जन है और भविष्य के अपडेट के साथ इसकी क्षमताओं को बढ़ाने की योजना है. इसका मतलब है कि WhatsApp इस फीचर को और अधिक प्राइवेसी के लिए लगातार बेहतर बनाएगा.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 24, 2025, 18:18 ISThometechWhatsApp ले आया एडवांस Privacy फीचर, खत्म हुई चैट लीक होने की टेंशन
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News