Last Updated:March 16, 2025, 13:34 ISTकर्नाटक पुलिस ने ‘जम्प्ड डिपॉजिट स्कैम’ नाम के एक नए UPI स्कैम के बारे में सतर्क किया है. इसमें स्कैमर्स सबसे पहले आपके अकाउंट में पैसे भेजते हैं. जानिये क्या है ये स्कैम? स्कैमर्स ने धोखाधडी का नया रास्ता निकाला है. हाइलाइट्सकर्नाटक पुलिस ने नए UPI स्कैम के बारे में चेतावनी दी.स्कैमर्स पहले आपके अकाउंट में पैसे भेजते हैं.अनजान पैसे आने पर तुरंत UPI चेक न करें.नई दिल्ली. क्या आपके अकाउंट में कहीं से 2000 रुपये आ गए हैं? कहीं ये किसी स्कैमर ने तो नहीं भेजा है? स्कैमर्स ने धोखाधडी करने का एक नया रास्ता निकाला है, जिसे जम्प्ड डिपॉजिट स्कैम कहा जा रहा है. इसमें स्कैमर्स सबसे पहले आपके अकाउंट में दो तीन हजार रुपये भेजते हैं. आप जैसे ही नोटिफिकेशन देखकर अपने अकाउंट में जाएंगे, स्कैमर आपके अकाउंट से सारा पैसा उडा लेंगे.
आप शायद ये सोच रहे होंगे कि ये कैसे हो सकता है. क्योंकि आपने न तो किसी लिंंक पर क्लिक किया और न ही आपने फोन पर किसी को अपना पिन नंबर बताया, फिर कैसे आपके अकाउंट से पैसे निकल सकते हैं. आइये आपको बताते हैं कि ये नया जम्प्ड डिपॉजिट स्कैम कैसे काम करता है?
क्या है जम्प्ड डिपाॅजिट स्कैम? इस स्कैम में मोबाइल यूजर के पास एक नोटिफिकेशन आता है कि उसके अकाउंट में कुछ रुपये जमा हुए हैं. जैसे ही आप ये देखने के लिए अपने यूपीआई अकाउंट में जाते हैं, स्कैमर पहले ही आपको एक विथड्रावल रिक्वेस्ट भेज चुका होता है और जैसे ही आप अपना पिन डालते हैं, उसकी रिक्वेसट अप्रूव हो जाती है और आपके अकाउंट से पैसे निकल जाते हैं.
इससे कैसे बचें? इससे बचने का एक तरीका ये है कि आपके पास अगर अनजान नंबर से कोई पैसे आते हैं तो उसे चेक करने के लिए तुरंत अपने यूपीआई प्लैटफॉर्म पर मत जाइये. बल्कि कुछ देर इंतजार कीजिए. ताकि स्कैमर ने जो तैयारी करके रखी है, उसमें वो कामयाब ना हो. पैसे आने के आधे घंटे बाद या एक दो घंटे बाद चेक करें. इसके अलावा सबसे पहले ऐप पर गलत पिन डालें, ताकि स्कैमर का रिक्वेस्ट कैंसल हो जाए. स्कैमिंग से संबंधित किसी कंप्लेन के लिए 1930 नंबर पर संपर्क करें.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 16, 2025, 13:34 ISThometechअकाउंट में किसी ने भेज दिए 2000 रुपये? कहीं ये स्कैमर तो नहीं…
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News