फेसबुक, ट्विटर और X के बाद अब आया ‘ब्लूस्काई’, नए जमाने का सोशल मीडिया ऐप

Must Read

हाइलाइट्सअमेरिका में यूजर्स X को छोड़कर ब्लूस्काई पर शिफ्ट हो रहे हैं.इस ऐप का सबसे अहम फीचर डिसेंट्रलाइजेशन फ्रेमवर्क है. यह ऐप X से अलग हटकर एल्गोरिथम फीड का उपयोग करता है.नई दिल्ली. ट्विटर को खड़ा करने वाले जैक डोर्सी के एक कदम से एलन मस्क को कड़ी चुनौती मिल रही है. एलन मस्क ने नवंबर 2022 में ट्विटर का खरीदकर इसे X नाम दे दिया. अब ट्विटर के फाउंडर रहे जैक डॉर्सी ने एक नया प्लेटफॉर्म ‘ब्लूस्काई’ तैयार किया. खास बात है कि जैक डॉर्सी के इस प्लेटफॉर्म को अमेरिका में यूजर्स का जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है. अमेरिका में करीब डेढ़ लाख लोगों ने X का उपयोग करना छोड़ दिया और अब वे नए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ब्लू स्काई पर शिफ्ट हो रहे हैं. यूजर्स के X छोड़ने की वजह यह भी बताई जा रही है कि एलन मस्क ने अमेरिकी चुनाव में डोनाल्ड ट्रंप का खुलकर समर्थन और प्रचार किया था इसलिए अमेरिकन उन्हें संदेह की नजर से देख रहे हैं. हालांकि, सवाल है कि ब्लूस्काई, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X से किस तरह अलग है, आइये आपको बताते हैं…

क्या है ब्लूस्काई ऐप

ब्लूस्काई, एक डिसेंट्रलाइज्ड माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म है. इस ऐप की शुरुआत जैक डॉर्सी साल 2019 में कर चुके थे. पहले यह प्लेटफॉर्म इनवाइट ओनली बेस्ड था, जिससे डेवलपर्स नए फीचर्स की जांच कर सकें. ब्लूस्की के सीईओ जे ग्रेबर अब प्रोजेक्ट को लीड कर रहे हैं, जो एक पब्लिक बेनिफिट कॉर्पोरेशन को ऑपरेट करता है.

ब्लूस्काई के फीचर्स

-Bluesky यूजर्स को शार्ट मैसेज पोस्ट करने की इजाजत देता है, साथ ही फोटो और वीडियो पोस्ट करने की सुविधा भी मिलती है.

-ब्लूस्काई ऐप के जरिए यूजर्स डायरेक्ट मैसेज भेज सकते हैं.

-इस ऐप का सबसे अहम फीचर डिसेंट्रलाइजेशन फ्रेमवर्क है, जो डेटा स्टोरेज को इंडिपेंडेंट बनाता है.

-X से अलग हटकर, ब्लूस्काई एल्गोरिथम फीड का उपयोग करता है.

-ब्लूस्काई विजिबल कंटेट को यूजर्स के फॉलो किए गए अकाउंट से पोस्ट तक सीमित रखता है.
Tags: Elon Musk, Jack Dorsey, Twitter AccountFIRST PUBLISHED : November 19, 2024, 13:21 IST

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -