Last Updated:March 23, 2025, 23:00 ISTएलन मस्क की अलग हुई बेटी विवियन जेना विल्सन ने अपने भाई बहनों को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है,जो चर्चा का विषय बन गया है.एलन मस्क की बेटी विवियन जेना विल्सन हाइलाइट्सएलन मस्क की बेटी विवियन ने भाई-बहनों की संख्या पर अनिश्चितता जताई.विवियन ने मस्क के बढ़ते परिवार के बारे में असामान्य तरीकों से जाना.विवियन ने कहा कि वह अपने परिवार के साथ संपर्क में नहीं रहती.नई दिल्ली. विवियन जेन्ना विल्सन, जो अरबपति उद्यमी एलन मस्क की बेटी हैं, ने हाल ही में अपने उल्झे हुए पारिवारिक संबंधों, सोशल मीडिया के प्रति अपने विचारों और ट्रांस अधिकारों के समर्थन के बारे में खुल कर बात की. विवियन, मस्क की पहली पत्नी जस्टिन विल्सन की बेटी हैं. टीन वोग के साथ एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्हें नहीं पता कि उनके कितने भाई-बहन हैं. इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि ये एक सवाल है. मैं कहूंगी कि मुझे सच में नहीं पता कि मेरे कितने भाई-बहन हैं, अगर आप सौतेले भाई-बहनों को भी गिनें. यह सिर्फ एक मजेदार फैक्ट है.
इंटरव्यू में उन्होंने ये भी बताया कि उन्हें अपने पिता के बढ़ते परिवार के बारे में असामान्य तरीकों से पता चला. “मुझे शिवोन जिलिस के बारे में उसी समय पता चला जब बाकी सबको पता चला. मुझे पहले इसके बारे में कोई जानकारी नहीं थी. इसी तरह, उन्होंने मस्क और संगीतकार ग्राइम्स के दूसरे बच्चे के बारे में एक ड्रैग क्वीन से रेडिट पोस्ट के जरिये जाना.
परिवार की नहीं परवाह विवियन से जब उनके परिवार के साथ संबंधों के बारे में पूछा गया, तो विवियन ने कहा कि मैं उस परिवार के साथ कॉन्टैक्ट में नहीं रहती क्योंकि… मैं उनके साथ नहीं रहती. मेरी मां भी नहीं रहती. उनका तलाक हो चुका है. तो हां, मुझे सच में परवाह नहीं है कि वे क्या करते हैं. यह मेरी प्राॅबलम नहीं है, ठीक है? मैंने X को एक बार देखा है, जब वह बहुत छोटा था. मस्क के ग्राइम्स के बड़े बेटे का नाम X Æ A-12 है.
एलन मस्क के अलग-अलग रिश्तों से ’14 बच्चे’ हैंविवियन की टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब एलन मस्क का परिवार लगातार बढ़ रहा है. इस महीने की शुरुआत में, शिवोन जिलिस ने मस्क के साथ अपने तीसरे बच्चे के जन्म की पुष्टि की, जिसका नाम सेल्डन लाइकर्गस है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 23, 2025, 23:00 ISThometechएलन मस्क की बेटी ने ये क्या कह दिया – ‘पता नहीं मेरे कितने भाई-बहन हैं’
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News