Agency:News18HindiLast Updated:January 22, 2025, 16:33 ISTiPhone पर अब तक Truecaller का लाइव आईडी फीचर काम नहीं करता था. लेकिन अब आपको मायूस होने की जरूरत नहीं है. क्योंकि अब Truecaller का ये लाइव फीचर आईफोन पर भी आ गया है.आईफोन यूजर्स को मिली राहत. truecaller को अब वो भी यूज कर सकते हैं. नई दिल्ली. Truecaller एंड्रॉयड यूजर्स के बीच काफी पसंद किया जाता है. इसकी सबसे बड़ी वजह है इसका लाइव कॉलर आईडी फीचर. लेकिन iOS यूजर्स को ये सुविधा अब तक नहीं मिल रही थी और यही वजह है कि आईफोन यूजर्स ने इस ऐप का बहुत कम यूज किया है. हालांकि Truecaller पर वो कॉल के बाद ये चेक कर सकते हैं कि जिसका फोन आया, वो किसका नंबर है. लेकिन अब आपको भी एंड्रॉयड यूजर्स की तरह लाइव कॉलर आईडी (LIVE Caller ID) फैसिलिटी मिलेगी.
Truecaller ने आज घोषणा की कि उसका लाइव कॉलर आईडी फीचर अब iPhone पर उपलब्ध है. Truecaller के सीईओ एलन मामेदी ने सितंबर 2024 में इस फीचर के आने की घोषणा की. उन्होंने कहा था कि उन्हें उम्मीद है कि लोग जल्द ही कहेंगे: “Truecaller आखिरकार आईफोन पर काम करता है.” आइए जानते हैं कि इस फीचर को आप अपने आईफोन पर कैसे एक्टिवेट कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें- लड़के ने गर्लफ्रेंड के लिए भेजा गुलदस्ता, स्विगी ने साथ डिलीवर किया धनिया का गुच्छा, फिर ली गई मौज!
ऐसे एक्टिवेट करें ये फीचर Truecaller iOS ऐप पर कॉलर आईडी फीचर को एक्टिवेट करने के लिए आपको सबसे पहले ये कंफर्म करना होगा कि आपका iPhone iOS 14.0 या उसके बाद के वर्जन पर चल रहा है. फिर, iPhone सेटिंग्स खोलें, ऐप्स पर जाएं, फिर फोन, फिर कॉल ब्लॉकिंग और पहचान. यहां, आपको सभी Truecaller स्विच को एक्टिव करना होगा और Truecaller ऐप को फिर से खोलना होगा. अब आप तैयार हैं. बाकी सेटअप अपने आप हो जाता है.
इसके अलावा इस फीचर के रोलआउट करने के साथ Truecaller का कहना है कि उसने iPhone यूजर्स को एक और जोरदार फीचर दिया है, जिसकी मदद से स्पैम कॉल अपने आप ब्लॉक हो जाती है. आईओएस पर Truecaller अब यूजर्स को पहले से पहचाने गए कॉल को सर्च की भी सुविधा देगा, जिससे वे फोन ऐप पर कॉल की रिसेंट लिस्ट में 2,000 पिछले नंबरों तक जा सकेंगे यानी वो 2000 कॉल तक देख सकते हैं.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 22, 2025, 16:33 ISThometechTruecaller ने आखिरकार iPhones पर जोड़ दी लाइव कॉलर आईडी, ऐसे करें एक्टिवेट
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News