Agency:News18HindiLast Updated:February 14, 2025, 13:05 ISTराष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए TikTok को अमेरिका के ऐप स्टोर से हटा दिया गया था. अब एक बार फिर टिकटॉक ऐपल के App Store और Google Play पर नजर आ रहा है.
अमेरिका में tiktok की दोबारा वापसी हुई है हाइलाइट्सTikTok एक महीने बाद फिर से ऐप स्टोर पर लौटा.राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से TikTok पर प्रतिबंध लगा था.TikTok के 170 मिलियन से अधिक अमेरिकी यूजर्स हैं.नई दिल्ली. एक महीने के बाद TikTok एक बार फिर अमेरिका के Google Play Store और Apple App Store पर लौट आया है. जो लोग नहीं जानते हैं, उन्हें ये बता दें कि प्राइवेसी और सेक्योरिटी कारणों से इस सोशल मीडिया ऐप को App Store और Play Store से हटा दिया गया था. Bloomberg के अनुसार शॉट वीडियो प्लेटफॉर्म को एक बार फिर से बहाल कर दिया गया है. अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पाम बोंडी ने एक पत्र में एप्पल को ये यकीन दिलाया है उसे ऐप होस्ट करने के लिए दंडित नहीं किया जाएगा.
राष्ट्रीय सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए Apple और Google ने पिछले महीने एक कानून का पालन किया था, जिसके बाद TikTok को अमेरिका में काम करने से प्रतिबंधित कर दिया गया था. इसके कारण टिकटॉक को App Store और Play Store से हटा दिया गया था और यूजर्स के लिए प्लेटफॉर्म डाउनलोड करना असंभव हो गया था.
यह भी पढ़ें : जियो और एयरटेल के इन Prepaid Plans में मुफ्त मिल रहा Netflix और Amazon Prime सब्सक्रिप्शन
डोनाल्ड ट्रंप ने किया था कुछ ऐसाअमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 20 जनवरी को एक आदेश जारी कर टिकटॉप ऐप से 75 दिनों के लिए बैन स्थगित करने का निर्देश दिया था. बता दें कि अमेरिका में TikTok के 170 मिलियन से अधिक एक्टिव यूजर्स हैं. भारी जुर्माना के बारे में सोचते हुए ऐप ने आदेश पारित होने के बावजूद स्टोर पर एप्लिकेशन को सूचीबद्ध करने से इनकार कर दिया.
ऐप को खरीदने की चल रही बातट्रंप ने 75 दिनों के लिए भले ही बैन पर रोक लगाया है, लेकिन साथ में TikTok को खरीदने की जद्दोजहद भी चल रही है. कथिततौर पर प्लेटफॉर्म और एक यूएस की कंपनी के बीच समझौते की बात चल रही है और इस समझौते की निगरानी के लिए टीम बनाई गई है. हालांकि, चल रही बातचीत और चल रही नियामक जांच के कारण, कंपनी का भविष्य अभी भी अनिश्चित है.
रिपोर्ट के अनुसार, ByteDance लोकल बिजनेस के साथ साझेदारी की संभावना तलाश रहा है ताकि कानूनों का पालन किया जा सके और भविष्य में बाजार में काम किया जा सके. फिर भी ये नहीं कहा जा सकता है कि इस ऐप को कोई ठोस आधार मिल गया है. अगर प्लेटफॉर्म ऐसा करने में सक्षम नहीं हो पाता है तो इसे फिर से बैन कर दिया जाएगा. दिलचस्प बात ये है कि भारत ने भी इसी गोपनीयता और राष्ट्रीय सुरक्षा कारणों से TikTok पर प्रतिबंध लगा दिया है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 14, 2025, 13:03 ISThometechTikTok की हुई वापसी, बैन के बाद ऐप स्टोर और Google Play पर लौटा
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News