Last Updated:March 15, 2025, 20:40 ISTसुनीता और बुच पिछले नौ महीने से ISS यानी अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे हुए हैं और उन्हें वापस लाने के लिए NASA ने स्पेक्स के साथ हाथ मिलाया है और नया मिशन शुरू किया है. नासा और spacex करेंगे एक साथ काम हाइलाइट्ससुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर ISS में फंसे हुए हैं.नासा और स्पेसएक्स ने मिलकर नया मिशन शुरू किया.क्रू-10 मिशन के तहत फाल्कन 9 रॉकेट प्रक्षेपित किया गया.नई दिल्ली. संयुक्त राज्य अमेरिका के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर को घर वापस लाने की जद्दोजहद लंंबे समय से चल रही है. इस कोशिश में अब एक और कड़ी जुड़ गई है. इस काम के लिए नासा और एलन मस्क की कंपनी स्पेक्स ने हाथ मिलाया है. दरअसल सुनीता और बुच पिछले नौ महीने से ISS यानी अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन में फंसे हुए हैं और उन्हें वापस लाने के लिए एक मिशन शुरू हो रहा है, जिसके लिए नासा और स्पेसएक्स ने साथ काम करने का फैसला किया है.
इसके लिए क्रू-10 मिशन पर ड्रैगन अंतरिक्षयान को ले जाने वाला फाल्कन 9 रॉकेट शुक्रवार को 7:03 पूर्वी समय पर प्रक्षेपित किया गया है. इसमें जेएक्सए (जापान एयरोस्पेस एक्सप्लोरेशन एजेंसी) के अंतरिक्ष यात्री टाकुया ओनिशी, रोस्कोस्मोस के अंतरिक्ष यात्री किरिल पेस्कोव और ऐनी मैकक्लेन तथा निकोल एयर्स को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन भेजा गया है.
Have a great time in space, y’all!#Crew10 lifted off from @NASAKennedy at 7:03pm ET (2303 UTC) on Friday, March 14. pic.twitter.com/9Vf7VVeGev
— NASA (@NASA) March 14, 2025
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News