Last Updated:May 02, 2025, 13:55 ISTSkype का इस्तेमाल करने वालों के लिए एक बड़ी खबर है. 5 मई से Skype बंद होने जा रहा है. अगर आप पेड यूजर हैं और सोच रहे हैं कि अब क्या करें, तो हम आपको यहां पूरी जानकारी दे रहे हैं. 5 मई को स्काइप बंद हो जाएगा. यूजर्स टीम्स पर स्विच कर सकते हैं. हाइलाइट्स5 मई 2025 से Skype बंद हो जाएगा.Microsoft Teams पर स्विच कर सकते हैं यूजर्स.मौजूदा क्रेडिट का उपयोग रीन्यूअल तक जारी रहेगा.Microsoft Skype Shutting Down: माइक्रोसॉफ्ट ने अपने वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म Skype को बंद करने की घोषणा की है.5 मई 2025 से Skype काम करना बंद कर देगा. इसके बंद होने में अब बस कुछ ही दिन रह गए हैं. कंपनी का मानना है कि उसे अब वीडियो-कॉलिंग प्लेटफॉर्म स्काइप की जरूरत नहीं है. बता दें कि कंपनी ने साल 2000 में इस प्लेटफॉर्म को शुरू किया था और तब ये पहली वीडियो कॉलिंग प्लेटफॉर्म बना था. दरअसल, कंपनी Microsoft Teams पर ज्यादा ध्यान केंद्रित करना चाहती है.
हालांकि, टेक दिग्गज माइक्रोसॉफ्ट ने स्काइप को रातों-रात बंद करने का फैसला नहीं किया और इसे बंद करने की घोषणा उसने सबसे पहले इस साल की शुरुआत में की गई थी. अगर आप स्काइप पर हैं और अब ये सोच रहे हैं कि अब आगे क्या करना है, तो आपको यहां हम बता रहे हैं कि आप अपने डेटा और चैट को कहां सेव कर सकते हैं.
Skype सब्सक्राइबर्स का क्या होगायह परिवर्तन मुफ्त और सशुल्क Skype यूजर्स दोनों को प्रभावित करेगा, लेकिन Skype for Business को प्रभावित नहीं करेगा. Microsoft नए ग्राहकों को सशुल्क Skype सुविधाएं प्रदान करना बंद कर देगा, जिसमें Skype क्रेडिट और घरेलू और अंतरराष्ट्रीय कॉल करने और प्राप्त करने के लिए मेम्बरशिप शामिल हैं. हालांकि, मौजूदा ग्राहक अपने मौजूदा क्रेडिट और एक्टिव मेम्बर्स का उपयोग अपने अगले रीन्यूअल साइकल के खत्म् होने तक जारी रख सकते हैं.
Microsoft Teams पर कर सकते हैं स्विचMicrosoft का कहना है कि Skype यूजर्स Teams पर माइग्रेट कर सकते हैं और ऐसा करने में उन्हें किसी भी बड़ी समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा, क्योंकि उनकी मौजूदा Skype ID का उपयोग लॉग इन करने और चैट और कॉन्टैक्टस को आसानी से ट्रांसफर करने के लिए किया जा सकता है. हालांकि, दोनों प्लेटफॉर्म में समान सुविधाएं हैं जिनमें वन-ऑन-वन और ग्रुप कॉल, मैसेजिंग और फाइल शेयरिंग शामिल हैं.
Location :New Delhi,Delhihometechबंद हो रहा है पहला वीडियो कॉलिंग ऐप Skype, पेड यूजर्स अब क्या करें? जानें
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News