Last Updated:March 01, 2025, 12:15 ISTSkype shutdown- माइक्रोसॉफ्ट ने वर्षों से स्काइप की तुलना में टीम्स को प्राथमिकता दी है. कोरोना काल में बढे कंपीटिशन से स्काइप की हालत खराब हो गई.
2011 में माइक्रोसॉफ्ट ने स्काइप का अधिग्रहण किया था. हाइलाइट्समाइक्रोसॉफ्ट मई में स्काइप को बंद करेगा.स्काइप उपयोगकर्ता टीम्स में लॉग इन कर सकेंगे.कोविड-19 के दौरान स्काइप ने लोकप्रियता खो दी.नई दिल्ली. माइक्रोसॉफ्ट ने स्काइप को बंद करने का फैसला किया है. इस वीडियो कॉलिंग सेवा का शटर इस साल मई में गिर जाएगा. माइक्रोसॉफ्ट ने इसे 2011 में 8.5 बिलियन डॉलर में खरीदा था. स्काइप ने लोगों के ऑनलाइन बातचीत करने के तरीके को बदलने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी और एक समय यह वीडियो कॉल की पहचान बन गई थी. माइक्रोसॉफ्ट ने शुक्रवार को कहा कि वह मई में स्काइप को बंद कर देगी और अपनी कुछ सेवाओं को अपने प्रमुख वीडियोकांफ्रेंस और टीम एप्लीकेशन प्लेटफॉर्म ‘माइक्रोसॉफ्ट टीम्स’ पर स्थानांतरित कर देगी. स्काइप उपयोगकर्ता ‘टीम्स’ में लॉग इन करने के लिए अपने मौजूदा खातों का उपयोग कर सकेंगे.
माइक्रोसॉफ्ट ने वर्षों से स्काइप की तुलना में टीम्स को प्राथमिकता दी है और इसे बंद करने का निर्णय इस तकनीकी दिग्गज की अपने मुख्य संचार ऐप को सुव्यवस्थित करने की इच्छा को दर्शाता है, क्योंकि उसे कई प्रतिस्पर्धियों का सामना करना पड़ रहा है.
2003 में हुई थी स्थापना एस्टोनिया के टालिन में 2003 में इंजीनियर के एक समूह द्वारा स्थापित स्काइप ‘लैंडलाइन’ के बजाय इंटरनेट का उपयोग करके टेलीफोन कॉल की सुविधा उपलब्ध कराने में अग्रणी था. यह वीओआईपी (वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल) तकनीक पर निर्भर था जो ऑडियो को ऑनलाइन प्रसारित डिजिटल सिग्नल में परिवर्तित करता है. ऑनलाइन रिटेलर ईबे द्वारा 2005 में सेवा खरीदने के बाद स्काइप ने वीडियो कॉल को भी शामिल कर लिया.
2011 में माइक्रोसॉफ्ट ने खरीदा स्काइप2011 में माइक्रोसॉफ्ट ने स्काइप का अधिग्रहण किया. उस समय स्काइप के 170 मिलियन से अधिक यूजर्स थे. उस दौर के माइक्रोसॉफ्ट CEO स्टीव बाल्मर ने कहा था, “स्काइप ब्रांड एक क्रिया बन चुका है, जो वीडियो और वॉयस संचार का पर्याय बन गया है.”
हालांकि, कोविड-19 महामारी के दौरान ज़ूम और माइक्रोसॉफ्ट टीम्स जैसे नए वीडियो प्लेटफार्मों ने तेजी से लोकप्रियता हासिल की, जबकि स्काइप अपनी पकड़ खो बैठा. इसी कारण माइक्रोसॉफ्ट अब स्काइप को बंद कर रहा है और पूरी तरह से टीम्स पर फोकस कर रहा है, जो कि अब उसका मुख्य संचार ऐप बन चुका है.
Location :New Delhi,New Delhi,DelhiFirst Published :March 01, 2025, 12:15 ISThometechवीडियो कॉल की पहचान बना ये प्लेटफॉर्म होगा बंद, माइक्रोसॉफ्ट ने कर दिया ऐलान
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News