Last Updated:May 16, 2025, 23:25 ISTनौकरी दिलाने में मदद करेगा WhatsAppनई दिल्ली. रोजगार, रोजगारपरक प्रशिक्षण, शिक्षण केंद्रों की जानकारी या ट्रेनिंग के लिए जरूरी योग्यता जैसी जानकारियां अब लोगों को लाइव वाट्सऐप (WhatsApp) पर हासिल हो सकेंगी. भारत सरकार के स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेन्योरशिप (MSDE) मंत्रालय ने मेटा के साथ सहयोग से यह एक नई पहल की है.
एमएसडीई ने अपने एआई-पावर्ड डिजिटल स्किलिंग टूल ‘स्किल इंडिया असिस्टेंट’ (SIA) के लॉन्च की घोषणा की है. यह दुनिया में इतने बड़े पैमाने पर अपनी तरह की पहली पहल है. मंत्रालय के मुताबिक, देश भर में लाखों भारतीय इसका एक्सेस पा सकेंगे. वाट्सऐप नंबर 8448684032 पर एक्सेसिबल और स्किल इंडिया डिजिटल हब पर उपलब्ध एसआईए के जरिए लोग स्किलिंग कोर्सेज, नजदीकी प्रशिक्षण केंद्रों और अपनी जरूरत के अनुसार नौकरियों के अवसरों के बारे में जानकारी पा सकेंगे.
केंद्र के मुताबिक, मेटा और एनएसडीसी के बीच पार्टनरशिप में सर्वम एआई (Sarvam AI) की ओर इंप्लीमेंटेड इस पहल का मकसद डिजिटल खाई को भरना है. यह सुविधा भारतीयों को स्किल डेवलपमेंट के अवसरों के फायदे जोड़ने के तरीके को पूरी तरह से बदल देगी.
Say hello to SIA – The Skill India Assistant!
The Ministry of Skill Development & Entrepreneurship (@MSDESkillIndia) has launched SIA, an AI-powered assistant on WhatsApp built to make skilling more accessible for every Indian.
This initiative is a joint effort by @Meta and…
— Sarvam AI (@SarvamAI) May 16, 2025
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News