Grok को टक्‍कर देगा OpenAI का नया वॉयस फीचर, जवाब सुनकर आएगा चक्‍कर; सभी यूजर्स के ल‍िए है फ्री

0
12
Grok को टक्‍कर देगा OpenAI का नया वॉयस फीचर, जवाब सुनकर आएगा चक्‍कर; सभी यूजर्स के ल‍िए है फ्री

Last Updated:April 02, 2025, 12:31 ISTOpenAI ने अपने ChatGPT के वॉयस मोड में एक नया वॉइस जोड़ा है, जिसे मंडे का नाम द‍िया गया है. Monday का जवाब आपको Grok AI की याद द‍िलाएगा. इसके जवाब कुछ ऐसे हैं, जैसे क‍ि आप सोमवार को महसूस करते हैं. नया वॉइस फीच…और पढ़ेंOpenAI ने 1 अप्रैल को ये नया फीचर जारी क‍िया है. हाइलाइट्सOpenAI ने ChatGPT में नई आवाज ‘Monday’ जोड़ी.नई आवाज सभी यूजर्स के लिए फ्री है.Monday की टोन विचित्र और व्यंग्यात्मक है.नई द‍िल्‍ली. OpenAI ने ChatGPT के एडवांस्ड वॉयस मोड में एक नई वॉइस-मंडे फीचर पेश क‍िया है. सितंबर 2024 में रिलीज होने वाले वॉयस मोड में नौ अलग-अलग आवाजें हैं: आर्बर, मेपल, सोल, स्प्रूस, वेले, ब्रीज, जुनिपर, कोव और एम्बर. अब, OpenAI ने दसवीं आवाज जोड़ी है. मंडे की टोन को ज्‍यादा विचित्र और व्यंग्यात्मक प्रतिक्रियाएं देने के लिए डिजाइन की गई है. मंडे को आप कुछ ऐसा ही महसूस होते हैं. OpenAI इसे “जो भी हो” की तरह एक्‍सप्‍लेन करता है.

हालांकि, इसमें एक पेंच है – OpenAI ने इसे 1 अप्रैल को, अप्रैल फूल्स डे पर पेश किया है. इससे यह संभावना बढ़ जाती है कि सोमवार को यह स्थाई रूप से न होकर सिर्फ एक मजाकिया एडिशन हो.

ग्रोक को सीधी टक्‍करअगर ये मजाक नहीं है, तो यह वॉयस मोड xAI के ग्रोक के साथ सीधे प्रतिस्पर्धा में आता है. क्यों? ग्रोक अनहिंग्ड मोड दुनिया भर में प्रश्नों के अपने चुटीले जवाबों के लिए सुर्खियों में रहा है. इसने कई बार भावनाओं को ठेस भी पहुंचाई है, ज‍िसे लेकर काफी आलोचना हुई.

ChatGPT का Monday एडवांस्ड वॉयस मोड को और मजेदार बनाने के लिए एक अपडेट है. स्टूडियो घिबली-स्टाइल इमेज जनरेटर के वायरल होने के बाद, OpenAI चाहता है कि मंडे भी इस ट्रेंड को अपनाए. लेकिन, अभी तक, इसके बारे में कोई चर्चा नहीं है. नेटिजेंस दावा कर रहे हैं कि यह मजेदार है, लेकिन केवल कुछ समय के लिए. नेट‍िजेंस ने जब Monday से पूछा क‍ि “तुम्हें Monday क्यों कहा जाता है?” तो जवाब मजेदार था.

मंडे दे रहा ग्रोक जैसा जवाब

फ‍िलहाल फ्री में उपलब्‍ध Monday की वॉइस सभी यूजर्स के लिए उपलब्ध है, जिसमें फ्री टियर भी शामिल है. पेमेंट करने वाले यूजर्स बस ऊपरी दाएं कोने में वॉयस पिकर पर जाकर “Monday ” चुन सकते हैं. अच्छी खबर यह है कि OpenAI ने फ्री-टियर यूजर्स के लिए भी ये फीचर जारी किया है. लेकिन, फ्री यूजर्स केवल इसके साथ चैट कर सकते हैं. फ्री वर्जन में मंडे फीचर का उपयोग शुरू करने के लिए, UI पर एक्सप्लोर सेक्शन पर जाएं. टैब को थोड़ा स्क्रॉल करें, “By ChatGPT” के अंतर्गत, आपको मंडे मिलेगा.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :April 02, 2025, 12:25 ISThometechGrok को टक्‍कर देगा OpenAI का नया वॉयस फीचर, जवाब सुनकर आएगा चक्‍कर; सभी यूजर्

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here