Last Updated:April 09, 2025, 11:54 ISTनया आधार ऐप लॉन्च हो गया है, जिसमें फेस आईडी से वेरिफिकेशन की सुविधा दी गई है. आइए जानते हैं, इस ऐप का इस्तेमाल कैसे करें. जानिये इसका इस्तेमाल कैसे करना है. New Aadhaar App face id authentication: आधार ऐप को और भी सुरक्षित और आसान बनाने के लिए इसमें फेस आईडी और QR वेरिफिकेशन फीचर जोड़ा गया है. अब आप अपने चेहरे की पहचान से आधार से जुड़ी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं. केंद्र ने मंगलवार को एक नया आधार ऐप लॉन्च किया जो यूजर्स को अपने आधार डिटेल को डिजिटल रूप से वेरिफाई और शेयर करने की सुविधा देता है. यानी अब आपको अपने साथ फिजिकल कार्ड लेकर घूमने की कोई जरूरत नहीं है और ना ही अब आपको इसकी फोटोकॉपी जमा करने की जरूरत होगी.
इस ऐप को आधिकारिक तौर पर केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने राष्ट्रीय राजधानी में लॉन्च किया. इस मौके पर उन्होंने डिजिटल इनोवेशन के महत्व पर जोर डालते हुए कहा कि ऐप को आधार वेरिफिकेशन को आसान, तेज और अधिक सुरक्षित बनाने के लिए डिजाइन किया गया है. वैष्णव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किए गए एक वीडियो मैसेज में कहा – “नया आधार ऐप, मोबाइल ऐप के जरिए फेस आईडी वेरिफिकेशन. कोई फिजिकल कार्ड नहीं, कोई फोटोकॉपी नहीं. ” उन्होंने कहा कि ऐप यूजर्स को सुरक्षित डिजिटल माध्यमों से केवल आवश्यक डेटा शेयर करने का अधिकार देता है और ऐसा वो हमेशा उनकी सहमति से करता है.
New Aadhaar AppFace ID authentication via mobile app
❌ No physical card❌ No photocopies
🧵Features👇 pic.twitter.com/xc6cr6grL0
— Ashwini Vaishnaw (@AshwiniVaishnaw) April 8, 2025
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News