ChatGPT या किसी दूसरे AI से भूलकर भी मत पूछ लेना ये सवाल, पूछ लिया तो जीवनभर पछताओगे

Must Read

नई द‍िल्‍ली. आप अक्‍सर अपने चैटबॉट से मदद लेते हैं. प‍िछले कुछ समय में लोगों ने चैटबॉट को एक साथी की तरह देखना शुरू कर दिया है, जो उनके हर सवाल का जवाब देता है. लेक‍िन जरा संभल‍िए, क्‍योंक‍ि अपना-सा लगने वाला ChatGPT और दूसरे AI आपको मुसीबत में भी डाल सकते हैं. एक्‍सपर्ट कहते हैं क‍ि उन पर बहुत अधिक निर्भर जोख‍िमभरा हो सकता है. खासकर अगर आप हेल्‍थ से जुड़ी संवेदनशील जानकार‍ियां मांगते हैं तो ये न‍िश्‍च‍ित तौर पर गंभीर पर‍िणाम दे सकते हैं.

हाल के सर्वेक्षणों से पता चलता है क‍ि बड़ी संख्‍या में लोगों में AI की ओर रुख क‍िया है. न्यूयॉर्क पोस्ट की एक रिपोर्ट के अनुसार, क्लीवलैंड क्लिनिक के डेटा से पता चलता है कि पांच में से एक अमेरिकी ने AI से हेल्‍थ से जुड़ी सलाह मांगी. जबकि पिछले साल के टेबरा सर्वेक्षण में भी कुछ इसी तरह की बात सामने आई, ज‍िसमें कहा गया है ऐसा लगता है क‍ि लगभग 25% अमेरिकी पारंपरिक चिकित्सा सिस्टम की तुलना में चैटबॉट का उपयोग करना पसंद करेंगे. इस बढ़ती निर्भरता के बावजूद, विशेषज्ञ ChatGPT और अन्य AI चैटबॉट के साथ अपनी पर्सनल या मेड‍िकल ड‍िटेल शेयर करने से मना कर रहे हैं. एक्‍सपर्ट्स के अनुसार, क‍िसी भी व्‍यक्‍ति‍ को इन 7 चीजों को ChatGPT और अन्य AI चैटबॉट से कभी भी शेयर नहीं करनी चाह‍िए और ना इससे जुड़े सवाल करने चाह‍िए.

पैसों से जुड़े सवाल न पूछेंअपने फाइनेंश‍ियल जानकारी कभी भी AI चैटबॉट्स के साथ शेयर न करें, जैसे कि आपका बैंक अकाउंट नंबर, क्रेडिट कार्ड नंबर या सोशल सिक्योरिटी नंबर. इस जानकारी का इस्तेमाल आपके पैसे या आपकी पहचान चुराने के लिए किया जा सकता है.

पासवर्डकभी भी अपने पासवर्ड AI चैटबॉट के साथ शेयर न करें. इस जानकारी का उपयोग आपके खातों तक पहुंचने और आपका डेटा चुराने के लिए किया जा सकता है.

अपने सीक्रेटकभी भी AI चैटबॉट के साथ अपने सीक्रेट्स शेयर न करें. ChatGPT कोई व्यक्ति नहीं है और आपके रहस्यों को सुरक्षित रखने के लिए उस पर भरोसा नहीं किया जा सकता है.

हेल्‍थ एडवाइस के ल‍िएAI कोई डॉक्‍टर नहीं है और न ही उसके पास कोई व‍िशेषज्ञता है, इसलिए अगर आप AI से अपनी सेहत को लेकर सलाह ले रहे हैं तो इसकी कोई गारंटी नहीं है क‍ि वह सही ही होगा. इसके अलावा AI के साथ अपने हेल्‍थ र‍िलेटेड ड‍िटेल्‍स, जैसे क‍ि बीमा नंबर और अन्य जानकारी शेयर न करें.

अश्लील कंटेंटअधिकांश चैटबॉट ऐसे अश्‍लील कंटेंट को फ‍िल्‍टर कर लेते हैं, जो आप उनके साथ शेयर करते हैं. आप ये कभी मत भूल‍िएगा क‍ि इंटरनेट कभी भी कुछ भूलता नहीं है. इसलिए, आप ये नहीं जानते कि ये कंटेंट कहां और कब आपके सामने आ सकते हैं.

ज‍िसे आप नहीं चाहते क‍ि दुन‍िया को पता चलेआप इस बात को द‍िमाग में रखें क‍ि आप जो कुछ भी AI चैटबॉट को बताते हैं, वह सब कुछ स्‍टोर करता है और उसे दूसरों के साथ शेयर भी करता है. इसल‍िए AI चैटबॉट को आप ऐसा कुछ मत बताइये, ज‍िसके बारे में आप चाहते हैं क‍ि दुन‍िया को न पता चले.
Tags: Artificial Intelligence, Information and Technology, TechnologyFIRST PUBLISHED : December 30, 2024, 15:10 IST

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -