मुकेश अंबानी ने Gen Z को दी नस‍ीहत, कहा- AI चैटबॉट ChatGPT को यूज करते समय ‘खुद की बुद्धि’ का इस्‍तेमाल करें

Must Read

Agency:News18HindiLast Updated:January 29, 2025, 13:09 ISTरिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने पंडित दीनदयाल एनर्जी यून‍िवर्स‍िटी के कन्वोकेशन में Gen Z पीढ़ी को नसीहत दी और कहा क‍ि चैटजीपीटी जैसे एआई चैटबॉट का इस्‍तेमाल करते वक्‍त आपको …और पढ़ेंRIL के सीएमडी मुकेश अंबानी.नई द‍िल्‍ली. पहले आप इस बारे में सुनते थे क‍ि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आएगा और बहुत कुछ बदल जाएगा. अब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) आ गया है और प‍िछले दो साल क‍े भीतर इसने बहुत कुछ बदल भी द‍िया है. ये आपके रोजमर्रा की ज‍िंंदगी में ऐसे घुस चुका है क‍ि आप चाहकर भी इससे दूर नहीं रह पाएंगे. अब लोग ऑफ‍िस के काम से लेक‍र एजुकेशनल प्रोजेक्‍ट बनाने तक के काम में AI की मदद ले रहे हैं. खासतौर से ChatGPT जैसे AI चैटबॉट का तेजी से उपयोग बढ़ा है.

इस बीच रिलायंस इडंस्ट्रीज़ के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर मुकेश अंबानी ने PDEU (पंडित दीनदयाल ऊर्जा विश्वविद्यालय) के 12वें कन्वोकेशन में युवा पीढ़ी, ज‍िसे आप जेन ज़ी (Gen Z) कहते हैं, को एक जरूरी सलाह दी. मुकेश अंबानी ने अपने भाषण में कहा क‍ि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बात करें तो मैं अपने युवा छात्रों को एक सलाह देना चाहता हूंं. आपको सीखने के साधन के रूप में एआई का उपयोग करना है, इसे इस्‍तेमाल करते हुए भी अपनी सोच को न छोड़ें.

यह भी पढ़ें : होटल रूम में कहां छ‍िपा है कैमरा? आपका स्‍मार्टफोन ढूंढ़ने में करेगा मदद; जानिए कैसे

AI पर मुकेश अंबानी ने और क्‍या कहाउन्‍होंने कहा क‍ि चैटजीपीटी का इस्तेमाल करें, लेकिन कृत्रिम बुद्धि (आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) का उपयोग न करें. याद रखें क‍ि कृत्रिम बुद्धि से नहीं, खुद की बुद्धि से हम आगे बढ़ सकते हैं. जीवन में आगे बढ़ने के लिए अपनी बुद्धि का उपयोग करें.

बता दें क‍ि रिलायंस NVIDIA से एडवांस सेमीकंडक्टर खरीदकर AI टेक्‍नोलॉजी में निवेश कर रहा है. NVIDIA एक प्रमुख AI टेक्‍नोलॉजी डेवलपर है. रिपोर्टों की मानें तो मुकेश अंबानी गुजरात के जामनगर में दुनिया का सबसे बड़ा डेटा सेंटर बनाने की तैयारी में हैं. ऐसा माना जा रहा है कि ये प्रोजेक्‍ट भारत को आर्ट‍िफ‍िश‍ियल इंटेल‍िजेंस के क्षेत्र में आगे बढ़ाएगी.

AI की दुनिया में नया खिलाड़ीAI को लेकर दुन‍ियाभर में एक रेस चल रही है. हर देश इसमें आगे न‍िकलने की फ‍िराक में है. अब चीनी स्टार्टअप डीपसीक ने 6 मिलियन डॉलक में AI मॉडल बनाकर दुनिया को चौंका दिया है. डीपसीक को बनाने में ChatGPT से बहुत कम लागत लगी है. टेक गुरुओं की मानें तो डीपसीक ने जन्‍म लेते ही दुनिया भर में सबसे बड़े AI मॉडल्‍स को टक्कर देना शुरू कर द‍िया है. अब देखना ये है क‍ि ये नया AI मॉडल भरोसेमंद भी या नहीं. ये सवाल लाजमी है, क्‍योंक‍ि इसका जन्‍म चीन से हुआ है.

(डिस्क्लेमर – नेटवर्क18 और टीवी18 कंपनियां चैनल/वेबसाइट का संचालन करती हैं, जिनका नियंत्रण इंडिपेंडेट मीडिया ट्रस्ट करता है, जिसमें रिलायंस इंडस्ट्रीज एकमात्र लाभार्थी है.)
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 29, 2025, 13:09 ISThometechमुकेश अंबानी की नस‍ीहत, ChatGPT यूज करते समय ‘खुद की बुद्धि’ का करें इस्‍तेमाल

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -