Last Updated:July 17, 2025, 11:09 ISTबिल गेट्स की कंपनी माइक्रोसॉफ्ट में सॉफ्टवेयर इंजीनियरों और प्रोडक्ट मैनेजरों को कितनी सैलरी मिलती है, इसका खुलासा हो गया है. क्या आप भी जानना चाहते हैं कि दुनिया की दूसरी सबसे बड़ी टेक कंपनी में कर्मचारियो…और पढ़ेंहाइलाइट्समाइक्रोसॉफ्ट में सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी $82,971 – $284,000 है.प्रोडक्ट मैनेजर की सैलरी $122,800 – $250,000 है.AI विभाग में काम करने वाले कर्मचारियों को अधिक वेतन मिलता है.नई दिल्ली. Microsoft हाल ही में गलत कारणों से खबरों में रहा है, जैसे कि 9,000 से अधिक कर्मचारियों की ग्लोबल छंटनी. उस समय, कंपनी ने कंफर्म किया कि वो आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (AI) पर अधिक निर्भर हो रही है. कंपनी ने AI में अरबों डॉलर का निवेश किया है. खासकर अपने Windows पर Copilot टूल में और OpenAI में उसने सबसे बड़ा निवेश किया है. हालांकि दोनों के बीच तनाव की खबरें भी बीच में आईं.
इन सारी बातों के बीच माइक्रोसॉफ्ट एक बार फिर खबरों में है. लेकिन इस बार छंटनी के लिए नहीं, बल्कि सैलरी को लेकर. Business Insider ने इसे लेकर एक रिपोर्ट जारी की है, जिसमें खुलासा हुआ है कि Microsoft के आंतरिक दस्तावेजों के अनुसार, कर्मचारियों को AI टूल्स का अधिक उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जा रहा है. इससे प्रबंधक उन्हें रिटेंशन बोनस दे सकें, खासकर उन कर्मचारियों को जो AI पहलों में योगदान दे रहे हैं. कहा जा रहा है कि Microsoft में AI विभागों में काम करने वाले कर्मचारियों को उनके गैर-AI साथियों की तुलना में अधिक वेतन मिलता है.
सॉफ्टवेयर इंजीनियर : $82,971 – $284,000
प्रोडक्ट मैनेजर : $122,800 – $250,000
डेटा इंजीनियरिंग : $144,855 – $264,000
डेटा साइंस : $121,200 – $274,500
कस्टमर एक्सपीरिएंस इंजीनियरिंग : $126,422 – $239,585
टेक्नीकल प्रोग्राम मैनेजमेंट: $120,900 – $238,000
अप्लायड साइंस : $127,200 – $261,103
हार्डवेयर इंजीनियर : $136,000 – $270,641
क्लाउड नेटवर्क इंजीनियरिंग : $122,700 – $220,716
रिसर्च, अप्लायड और डेटा साइंस : $85,821 – $208,800
बिजनेस एनालिटिक्स : $159,300 – $191,580
ध्यान दें कि ये रेंज केवल विदेशी कर्मचारियों के बेस सैलरी को दर्शाती हैं, जो 5,400 से अधिक वीजा आवेदनों के अनुसार हैं, जो 2025 की शुरुआत में प्राप्त हुए थे.
Microsoft की LinkedIn भी AI-केंद्रित भूमिकाओं के लिए भर्ती कर रही है. खासकर, मशीन लर्निंग में विशेषज्ञता रखने वाले स्टाफ सॉफ्टवेयर इंजीनियर की सैलरी $336,000 तक हो सकती है, जबकि इसी क्षेत्र के सीनियर इंजीनियर की बेस सैलरी $154,000 से शुरू होती है और $278,000 तक जा सकती है.Location :New Delhi,Delhihometechमाइक्रोसॉफ्ट में कितनी है सैलरी? खुल गया राज, दिल थाम कर देखिएगा
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News