Meta ने लॉन्‍च क‍िया नया AI क्रिएटर मार्केटिंग टूल, सेल्‍स बढ़ाने में ब्रांड्स की करेगा मदद

0
10
Meta ने लॉन्‍च क‍िया नया AI क्रिएटर मार्केटिंग टूल, सेल्‍स बढ़ाने में ब्रांड्स की करेगा मदद

Last Updated:March 27, 2025, 09:24 ISTब्रांड्स के पास मेटा के क्र‍िएटर ड‍िस्‍कवी और कनटेंट र‍िकमंडेशन टूल का एक्‍सेस होगा. इसके अलावा नए क्र‍िएटर्स, इंस्‍टाग्राम के क्र‍िएटर मार्केटप्‍लेस में जाकर ब‍िजनेस के लिए नए क्रिएटर इनसाइट भी देख सकते हैं.meta ने क्र‍िएटर्स के ल‍िए नया टूल लॉन्‍च क‍िया हाइलाइट्सMeta ने नया AI क्रिएटर मार्केटिंग टूल लॉन्च किया.ब्रांड्स को क्रिएटर्स के साथ पार्टनरशिप में मदद मिलेगी.इंस्टाग्राम क्रिएटर मार्केटप्लेस का विस्तार किया गया.नई द‍िल्‍ली. Facebook की पेरेंट कंपनी Meta ने 26 मार्च को नई आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) सक्षम मार्केटिंग टूल्स पेश किए हैं, जो ब्रांड्स के लिए ऐसे क्रिएटर्स को सर्च और उनके साथ पार्टनरशिप करना आसान बनाते हैं जो उनकी बिक्री बढ़ाने में मदद कर सकते हैं. इनमें क्रिएटर डिस्कवरी और कंटेंट रिकमेंडेशन टूल्स शामिल हैं, साथ ही इंस्टाग्राम के क्रिएटर मार्केटप्लेस में बिजनेस के लिए नए क्रिएटर इनसाइट्स भी हैं. इंस्टाग्राम ने फरवरी 2024 में अपने क्रिएटर मार्केटप्लेस का विस्तार भारत और सात अन्य बाजारों में किया.

मेटा इंडिया में विज्ञापन ब‍िजनेस के निदेशक और प्रमुख अरुण श्रीनिवास ने कहा क‍ि दुनिया का सबसे बड़ा इंस्टाग्राम क्रिएटर समुदाय यहीं भारत में है और यह कोई हैरानी की बात नहीं है कि हम ब्रांडों को उनके साथ भागीदारी करके बिक्री और ROAS (रिटर्न ऑन एड स्पेंड) बढ़ाते हुए देख रहे हैं. आज हम जो नए टूल लॉन्च कर रहे हैं, वे AI का उपयोग करके क्रिएटर डिस्कवरी को ब्रांड्स के लिए और भी आसान बना देते हैं, जिससे ब्रांड्स और क्रिएटर्स दोनों के लिए विकास की संभावनाएं बढ़ती हैं.

बड़े काम का टूल उन्होंने कहा कि Meta के क्रिएटर मार्केटिंग सॉल्यूशंस जैसे पार्टनरशिप एड्स और इंस्टाग्राम क्रिएटर मार्केटप्लेस ब्रांड्स को क्रिएटर्स के साथ आसानी से कनेक्ट करने और बेहतर परफॉर्मेंस हासिल करने में मदद कर सकते हैं. भारत Meta का सबसे बड़ा यूजर मार्केट है, जहां Facebook, Instagram, Threads और Messenger जैसे प्रोडक्ट्स पर एक बिलियन से अधिक यूजर्स हैं. देश में हर हफ्ते सबसे अधिक Reels बनाई जाती हैं.

Snitch के चीफ बिजनेस ऑफिसर, अनिकेत सिंह ने बताया कि वे लगातार Reels का इस्तेमाल कर रहे हैं और इसका प्रभाव देख रहे हैं. Reels और क्रिएटर्स का कॉम्बिनेशन ही वह जादुई प्‍वॉइंट है जहां से मनचाहे बिजनेस रिजल्ट्स मिलते हैं. Meta प्लेटफॉर्म्स पर पार्टनरशिप एड्स द्वारा प्रमोट किए गए क्रिएटर कंटेंट की मदद से हमने ROAS में 53% की वृद्धि देखी है.

Meta एड्स मैनेजर में पार्टनरशिप एड्स हब के भीतर ब्रांड्स के लिए पर्सनलाइज्ड, AI-सक्षम क्रिएटर कंटेंट सिफारिशें पेश कर रहा है, जिससे ब्रांड्स को संभावित रूप से सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाले ऑर्गेनिक ब्रांडेड कंटेंट की पहचान करने में मदद मिलती है.

Instagram के क्रिएटर मार्केटप्लेस में क्रिएटर सजेशन भी अधिक स्मार्ट हो रही हैं, अब ये सिफारिशें क्रिएटर की ब्रांड के प्रति निष्ठा पर आधारित हैं. कंपनी ने बताया कि अब वे AI का उपयोग कर और क्रिएटर की प्लेटफॉर्म प्रजेंस, एड कंटेंट, ऑडियंस सिमिलैरिटी और पार्टनरशिप एड्स एक्सपीरियंस की जानकारी को मिलाकर यह भविष्यवाणी कर सकते हैं कि आगामी एड कैंपेन के लिए कौन से क्रिएटर्स सबसे प्रभावी होंगे.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 27, 2025, 09:24 ISThometechMeta ने लॉन्‍च क‍िया नया AI क्रिएटर मार्केटिंग टूल

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here