Google के टॉप सर्च में क्‍यों हैं कर‍िश्‍मा मेहता? जानें कौन हैं ये और क्‍यों द‍िखी थीं PM मोदी के साथ

Must Read

Agency:News18HindiLast Updated:February 05, 2025, 15:58 ISTकरिश्मा मेहता, ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे की सीईओ, ने 32 साल की उम्र में एग्स फ्रीज करवाए. 2014 में 21 साल की उम्र में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे की शुरुआत की. 2019 में पीएम मोदी का इंटरव्यू लिया.कर‍िश्‍मा मेहता Humans .of mumbai चलाती हैं. नई द‍िल्‍ली. लोग Google पर करिश्मा मेहता नाम टाइप कर रहे हैं और खूब सर्च कर रहे हैं कि आखिर ये महिला है कौन? दरअसल, करिश्मा मेहता ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे की सीईओ हैं और उन्‍होंने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर कर इस बात का ऐलान किया कि उन्होंने 32 साल की उम्र में अपने एग्स फ्रीज करवा लिए हैं. करिश्मा ने एग फ्रीजिंग को लेकर अपने फैसले को सार्वजनिक तौर पर शेयर किया था, जिसके बाद से लोग उन्हें सर्च कर रहे हैं.

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सबसे लोकप्रिय पेजों में से एक है. 3 फरवरी को करिश्मा मेहता का नाम अचानक गूगल सर्च में सबसे ऊपर आ गया. लाखों लोग उनके बारे में जानकारी सर्च करने लगे.

यह भी पढ़ें : इंस्टाग्राम पर है इन 10 लोगों का जलवा, बॉलीवुड विलेन की बेटी के फॉलोअर PM मोदी से ज्यादा

ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे की शुरुआत करिश्मा मेहता ने साल 2014 में 21 साल की उम्र में ह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे की शुरुआत की थी. उन्होंने अपने पेज के जरिए मुंबई और मुंबईकरों की ज‍िंदगी से जुड़ी कहानियां लिखना शुरू किया. करिश्मा ने बॉम्बे स्कॉटिश स्कूल से पढ़ाई की और बाद में बेंगलुरु के एक बोर्डिंग स्कूल में पढ़ाई की. आगे की पढ़ाई के लिए वह यूके चली गईं, जहां उन्होंने इकोनॉम‍िक्‍स और ब‍िजनेस में डिग्री ली.

साल 2019 में करिश्मा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इंटरव्यू लिया, जिससे वह सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हो गईं. पीएम मोदी के साथ 22 मिनट के इंटरव्यू ने उनके करियर की दिशा बदल दी.

व‍िवादों से रहा नाता, क‍ितनी हैं धनीह्यूमन्स ऑफ बॉम्बे की फाउंडर करिश्मा मेहता कई विवादों में भी घ‍िरी रही हैं. उनके स्टोरीटेलिंग प्लेटफॉर्म ने पीपल ऑफ इंडिया (POI) के खिलाफ उसके कंटेंट के कॉपीराइट उल्लंघन का मामला दर्ज किया था, जिससे वह विवादों में आ गईं. कर‍िश्‍मा मेहता की संपत्‍त‍ि की बात करें तो मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, साल 2023 में करिश्मा मेहता की कुल संपत्ति 3 मिलियन डॉलर यानी करीब 26,14,31,529 रुपये थी.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 05, 2025, 13:00 ISThometechGoogle के टॉप सर्च में क्‍यों हैं कर‍िश्‍मा मेहता? क्‍यों द‍िखी PM मोदी के साथ

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -