गजब… पटवारी और वैज्ञानिक की नहीं जरूरत, किसान खुद हल करेंगे फसल की समस्या!

Must Read

Last Updated:March 21, 2025, 16:11 ISTFarming Technology: 5G युग में किसानों के लिए सरकार ने National Pest Surveillance System (NPSS) ऐप लॉन्च किया है, जो फसल बीमारियों की तुरंत पहचान कर समाधान देगा. किसान फोटो अपलोड कर तुरंत रोकथाम के उपाय जान सकत…और पढ़ेंX

किसान हाइलाइट्ससरकार ने AI आधारित NPSS ऐप लॉन्च किया.ऐप से किसान फसल की बीमारियों की पहचान कर सकेंगे.रिपोर्ट सीधे राज्य और केंद्र सरकार तक पहुंचेगी.सागर. 5G के दौर में दुनिया तेजी से आगे बढ़ रही है. ऐसे में किसान पीछे न रह जाएं, इसके लिए भारत सरकार ने AI आधारित एक विशेष मोबाइल एप्लीकेशन तैयार कराया है. यह ऐप किसानों की कई समस्याओं का समाधान करेगा. अब किसान वैज्ञानिक और पटवारी दोनों का काम खुद ही कर सकेंगे.

खेती के दौरान जब किसी फसल में बीमारियां या कीट का प्रकोप बढ़ता है, तो आमतौर पर किसान कृषि वैज्ञानिकों या एक्सपर्ट्स की मदद लेते हैं. कई बार देरी होने के कारण फसल को भारी नुकसान होता है. लेकिन अब इस ऐप के जरिए यह काम कुछ सेकंड में हो जाएगा. इतना ही नहीं, इसकी रिपोर्ट सीधे राज्य और केंद्र सरकार के कृषि विभाग तक भी पहुंच जाएगी.

क्या है National Pest Surveillance System (NPSS) ऐपसरकार द्वारा विकसित National Pest Surveillance System (NPSS) ऐप किसानों को फसल प्रबंधन में सहायता करता है. इस ऐप में 61 तरह की फसलों से जुड़ी जानकारी उपलब्ध है.

उदाहरण के लिए, अगर आम के पेड़ में बीमारी लग जाए, तो किसान उसकी फोटो खींचकर ऐप में अपलोड कर सकते हैं. कुछ ही सेकंड में ऐप बीमारी का नाम बताने के साथ रोकथाम के उपाय भी सुझाएगा. इसमें देसी उपायों और रासायनिक दवाओं की जानकारी भी दी जाएगी, जिससे किसान अपनी फसल को सुरक्षित रख सकते हैं.

रिपोर्ट सीधे सरकार तक पहुंचेगीअगर बीमारी का प्रकोप अधिक होता है, तो इसकी रिपोर्ट राज्य और केंद्र सरकार के कृषि विभाग तक भी पहुंचती है. इसके बाद वहां के अधिकारी खुद एक्सपर्ट को मौके पर भेजते हैं. अगर बीमारी के कारण अधिक नुकसान होता है, तो मुआवजा भी इसी रिपोर्ट के आधार पर दिया जा सकता है. इससे किसानों को बार-बार सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे.

कैसे काम करता है ऐपप्लांटेशन ऑफिसर सुनीत कटिहार के अनुसार, यह राष्ट्रीय कीट निगरानी प्रणाली बहुत प्रभावशाली है. इसमें किसान फसल में लगे कीट और बीमारियों की पहचान कर सकते हैं. इस ऐप में 61 तरह की फसलों से संबंधित कीड़े और बीमारियों की जानकारी दी गई है. किसान फसल की तस्वीर खींचकर अपलोड कर सकते हैं या गैलरी से पहले से खींची गई फोटो भी डाल सकते हैं. इसके बाद उन्हें तुरंत एडवाइजरी मिल जाती है. अगर किसान चाहता है कि यह जानकारी सरकार तक पहुंचे, तो उसे ऐप में एक फॉर्म भरना होता है.

ऐप डाउनलोड और इस्तेमाल करने की प्रक्रियागूगल प्ले स्टोर पर जाकर National Pest Surveillance System (NPSS) ऐप डाउनलोड करें. ऐप खोलकर “Pest Identification” के ऑप्शन पर क्लिक करें और फसल की फोटो अपलोड करें. कुछ सेकंड में बीमारी का नाम और रोकथाम के उपाय मिल जाएंगे. अगर रिपोर्ट सरकार तक भेजनी है, तो “Quantitative Farmer” ऑप्शन पर क्लिक करें. इसमें राज्य, जिला, तहसील और गांव की जानकारी पहले से भरी होती है. अपना नाम-पता भरें, बीमारी कब से है यह तारीख डालें. फसल की फोटो अपलोड करें, बीमारी और प्रकोप की स्थिति चुनें. सबमिट करने पर यह रिपोर्ट सरकार तक पहुंच जाती है.

यह ऐप किसानों को तेजी से बीमारी की पहचान और समाधान उपलब्ध कराएगा. इससे किसानों का समय और पैसा दोनों बचेगा और खेती आधुनिक तकनीक से और आसान हो जाएगी.
Location :Sagar,Madhya PradeshFirst Published :March 21, 2025, 16:11 ISThometechगजब… पटवारी और वैज्ञानिक की नहीं जरूरत, किसान खुद हल करेंगे फसल की समस्या!

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -