Alert: सबसे कमजोर पासवर्ड की List आई सामने, इंटरनेट यूजर्स तुरंत बदलें; वरना हो जाएंगे साइबर हमले के श‍िकार

0
12
Alert: सबसे कमजोर पासवर्ड की List आई सामने, इंटरनेट यूजर्स तुरंत बदलें; वरना हो जाएंगे साइबर हमले के श‍िकार

Agency:News18HindiLast Updated:February 19, 2025, 09:00 ISTKnownHost नाम की एक वेब होस्‍ट कंपनी ने स्‍टडी की है, ज‍िसमें दुन‍ियाभर में इस्‍तेमाल होने वाले सबसे कमजोर पासवर्ड की ल‍िस्‍ट सामने आई है. KnownHost ने कहा क‍ि इंटरनेट यूजर्स अगर साइबर हमले से बचना चाहते हैं तो…और पढ़ेंहैकर्स इन पासवर्ड्स को आसानी से क्रैक कर लेते हैं. हाइलाइट्सKnownHost ने कमजोर पासवर्ड की सूची जारी की.123456 और Password सबसे कमजोर पासवर्ड में शामिल.कमजोर पासवर्ड से साइबर हमले का खतरा बढ़ता है.नई द‍िल्‍ली. अभी हाल ही में जर्मनी के राष्‍ट्रपत‍ि फ्रैंक वाल्‍टर के X अकाउंट को हैकर्स ने हैक कर ल‍िया. यहां तक क‍ि राष्‍ट्रपत‍ि फ्रैंक के एक्‍स हैंडल को एक नहीं बल्‍क‍ि दो बार हैक क‍िया गया और उनके प्रोफाइल से छेड़छाड़ की गई. साइबर अपराध‍ियों और हैकर्स से पूरी दुन‍िया परेशान है. इससे बचने का बस एक ही तरीका है क‍ि आप सतर्क रहें और अपने सोशल मीड‍िया से लेकर ड‍िवाइस तक के ल‍िए मजबूत पासवर्ड रखें. दुन‍ियाभर में तेज होते साइबर हमलों को देखते हुए KnownHost नाम की एक वेब होस्‍ट कंपनी ने पासवर्ड को लेकर साइबर स्‍टडी की है.

नए साइबर सुरक्षा अध्ययन में उन पासवर्ड्स का खुलासा क‍िया गया है, जो सबसे अधिक हैक किए जाते हैं. स्‍टडी में कहा गया है क‍ि लाखों लोग अब भी कमजोर और आसानी से अनुमान लगाए जा सकने वाले क्रेडेंशियल पर भरोसा करते हैं. KnownHost के अध्ययन में पाया गया कि 123456 और Password जैसे पासवर्ड लाखों डेटा ब्रीच में दिखाई दिए हैं. ये पासवर्ड साइबर अपराधियों का काम आसान कर देते हैं. क्‍योंक‍ि इन पासवर्ड्स का अनुमान लगाना, उनके ल‍िए चुटक‍ियों का काम है.

एक्‍सपर्ट ने दी चेतावनी अध्‍ययन के नतीजे आने के बाद टेक एक्‍सपर्ट ये चेतावनी दे रहे हैं क‍ि इन आसान पासवर्ड का यूज करने वाले यूजर्स पर उनकी आइडेंट‍िटी चोरी होने का खतरा रहता है. ऐसे लोगों के साथ आसानी से वित्तीय धोखाधड़ी की जा सकती है और इनके पर्सनल अकाउंट्स तक पहुंचा जा सकता है. साइबर खतरे लगातार बढ रहे हैं, इसलिए आपको अपनी ऑनलाइन उपस्थिति की सुरक्षा के लिए मजबूत और सेक्‍योर उपाय अपनाना होगा. यहां सबसे अधिक हैक किए जा सकने वाले पासवर्ड द‍िये गए है. एक्‍सपर्ट ने इन्‍हें खतरनाक बताया है.

इन 10 पासवर्ड को चुटकि‍यों में तोड़ देते हैं हैकर्स KnownHost की स्‍टडी के अनुसार नीचे द‍िए गए पासवर्ड के कारण सबसे ज्‍यादा डेटा ब्रीच के मामले सामने आए हैं. अगर आपने भी कुछ ऐसा ही पासवर्ड रखा है तो उसे तुरंत बदल लें.1. 1234562. 1234567893. 12344. 123456785. 123456. password7. 1111118. admin9. 12312310. abc123
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 19, 2025, 09:00 ISThometechAlert: सबसे कमजोर पासवर्ड की List आई सामने, इंटरनेट यूजर्स तुरंत बदलें

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here