नई दिल्ली. सोमवार देर रात, Apple ने iOS 18.4 अपडेट को रोल आउट करना शुरू कर दिया, जो फाइनली भारत में यूजर्स के लिए Apple इंटेलिजेंस फीचर लाया है. लेकिन जरा रुकिए, ऐपल का AI फीचर सभी आईफोन यूजर्स के लिए जारी नहीं किया गया है. केवल कुछ चुनिंदा iPhone ही Apple इंटेलिजेंस चलाने में सक्षम हैं. ये फीचर्स केवल सभी iPhone 16 मॉडल के लिए उपलब्ध होंगी, जिसमें iPhone 16e, iPhone 16, iPhone 16 Plus, iPhone 16 Pro और iPhone 16 Pro Max शामिल हैं. इसके अलावा iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max को भी ये फीचर्स मिल रहे हैं. Apple इंटेलिजेंस पहले से ही US, UK, यूरोप और कनाडा के यूजर्स के लिए उपलब्ध था. भारत के लिए इसे अब जारी किया गया है.
वैसे इस अपडेट के आने के बाद iPhone यूजर्स को लिखने और फोटोग्राफी करने में अलग एक्सपीरिएंस होगा. भारतीय यूजर्स को खासतौर से लोकल इंग्लिश फीचर का इंतजार था, जो इस अपडेट के साथ मिलेगा. आइए देखते हैं कि iOS 18.4 अपडेट करने के बाद आपको कौन से नए फीचर मिल रहे हैं और आप इनका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं.
नया AI फीचरApple इंटेलिजेंस ने लिखने, फोटो, मैसेजिंग और रोजाना के काम को आसान बनाने के लिए डिजाइन किए गए फीचर्स पेश किए हैं. राइटिंग टूल्स अब यूजर्स को मेल, मैसेज और नोट्स जैसे ऐप्स में अपने टेक्स्ट को रिफाइन करने में मदद करते हैं. रीराइट फीचर यूजर्स को अपने राइटिंग के लहजे को एडजस्ट करने देता है. इसका प्रूफरीड फीचर आपके ग्रामर को सही करता है.
अब फोटो ऐप साधारण डिस्क्रिप्शन देने से फोटो सर्च करेंगे. नया Clean Up टूल बेकार फोटोज को हटाने में मदद करेगा. इसका Image Playground ऐप यूजर्स को मजेदार और यूनिक इमेज जनरेट करने में मदद करेगा. ये आपको अलग थीम और स्टाइल में भी फोटोज बनाने में मदद करेगा.
एक और फीचर Genmoji मिल रहा है, जो यूजर्स को कस्टम emoji बनाने में मदद करेगा. इसके लिए आपको सिर्फ सिंपल भाषा में डिस्क्रिप्शन देना होगा कि आप किस तरह की इमोजी चाहते हैं. Siri भी अब ज्यादा इंटेलिजेंट बन गया है. अब सिरी आपके नेचुरल बातचीत के लहजे को समझ सकता है. इसके अलावा एक वीजुअल इंटेलिजेंस भी मिल रहा है जो चीजों को पहचानने में मदद करेगा. टेक्स्ट ट्रांसलेट करने से लेकर कैलेंडर क्रिएट करने तक ये काम में मदद करेगा.
किन हैंडसेट्स को मिल रहा iOS 18.4 अपडेटiPhone 16 सीरीजiPhone 15 सीरीजiPhone 14 सीरीजiPhone 13 सीरीजiPhone 12 सीरीजiPhone 11 सीरीजiPhone XS, XS Max, XRiPhone SE (सेकेंड और थर्ड जनरेशन)
iOS 18.4 अपडेट कैसे डाउनलोड करेंअपने iPhone को iOS 18.4 में अपडेट करने के लिए, इन स्टेप्स को फॉलो करें:– अपने iPhone को अनलॉक करें और सेटिंग्स पर जाएंं.– जनरल पर टैप करें.– अब, सॉफ्टवेयर अपडेट चुनें.– अगर कोई अपडेट उपलब्ध है, तो डाउनलोड/इंस्टॉल पर टैप करें.– अगर ऑटोमैटिक अपडेट सक्षम हैं, तो आपका डिवाइस चार्ज करते समय रात भर अपडेट इंस्टॉल कर देगा.
tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network
English News