Apple का iOS 18.3 अपडेट जारी, कौन से नए फीचर आए? कौन-कौन से डिवाइस को करेगा सपोर्ट

0
11
Apple का iOS 18.3 अपडेट जारी, कौन से नए फीचर आए? कौन-कौन से डिवाइस को करेगा सपोर्ट

Last Updated:January 28, 2025, 13:52 ISTiOS 18.3 अपडेट के साथ कई व‍िजुअल इंटेल‍िजेंस में सुधार देखने को म‍िल रहा है. अब आप नोट‍िफ‍िकेशन के समरी को लॉक स्‍क्रीन से भी मैनेज कर सकते हैं. कई बग भी फ‍िक्‍स क‍िए गए हैं और Siri में आ रहे कीबोर्ड के इशू को …और पढ़ेंऐपल ने नया अपडेट जारी कर द‍िया है. नई द‍िल्‍ली : Apple ने आखिरकार अपने iPhones यूजर्स के लिए iOS 18.3 अपडेट जारी कर द‍िया है. इसके साथ ऐपल ने यूजर्स को कई नए फीचर्स दिए और साथ ही बग भी फिक्स क‍िए हैं. हालांकि, यह Apple इंटेलिजेंस प्रेमियों के लिए सबसे बड़ा अपडेट नहीं है. ऐसा कहा जा रहा है क‍ि इस अपडेट के बाद ऐपल iOS 18.4 जल्‍द जारी करेगा, ज‍िसमें कई इंटेल‍िजेंस फीचर म‍िल सकते हैं. खासतौर से स‍िरी के फीचर में कई अपग्रेड्स द‍िखेंगे.

फ‍िलहाल ऐपल ने जो अपडेट जारी क‍िया है उसमें नोटिफिकेशन समरी में कुछ बदलाव कि‍ए हैं. इस अपडेट में कैलकुलेटर के लिए एक फिक्स भी है. नए Apple iOS अपडेट में आपको क्‍या-क्‍या बदलाव हो रहा है और आपको कौन से नए फ‍ीचर्स म‍िल रहे हैं, यहां जान‍िये-

यह भी पढ़ें : iOS 18.4 जल्‍द होने वाला है र‍िलीज, Siri को म‍िलेंगे 3 नए अपग्रेड्स; जानें क्‍या-क्‍या म‍िल रहा नया

iOS 18.3 अपडेट के साथ कौन से फीचर्स आएनया iOS 18.3 अपडेट सभी iPhone 16 मॉडल के लिए कैमरा कंट्रोल के साथ विजुअल इंटेलिजेंस को बेहतर बना रहा है. यूजर्स अब पोस्टर या फलायर्स को स्कैन करके अपने कैलेंडर में इवेंट जोड़ सकेंगे. इस फीचर के साथ पौधों और जानवरों को भी पहचान सकते हैं.

इसके अलावा, यूजर्स सीधे लॉक स्क्रीन से नोट‍िफ‍िकेशन समरी मैनेज कर सकते हैं. अगर आप समरी को अलग करना चाहते हैं तो उनमें इटैलिकाइज्‍ड टेक्स्ट और एक ग्लिफ शामिल कर सकते हैं. हालांकि, न्‍यूज और एंटरटेंमेंट ऐप के लिए फ‍िलहाल कोई नोट‍िफ‍िकेशन समरी उपलब्ध नहीं हैं. लेक‍िन जो यूजर्स ऑप्ट-इन करते हैं, वे फीचर उपलब्ध होने के बाद उन्हें फिर से देख पाएंगे.

यह भी पढ़ें : iPhone यूजर्स को जल्द म‍िल सकती है सौगात, एक डिवाइस पर चला पाएंगे दो WhatsApp अकाउंट

एक और दिलचस्प बात ये है क‍ि इस अपडेट के साथ जेनमोजी की बेहतर एक्सेसिबिलिटी म‍िल रही है, जिसे अब मैसेज और दूसरे सपोर्टेड ऐप्स में आसानी से बनाया और इस्तेमाल किया जा सकता है. सेफ्टी  मोर्चे पर, iOS 18.3 20 बग्स को ठीक करता है और iPhones पर संवेदनशील ऑडियो और विजुअल डेटा तक अनऑथराइज पहुंच को रोकता है.

हालांकि, भारतीय यूजर्स के लिए एक समस्या है. Apple इंटेलिजेंस, AI से चलने वाले फीचर सेट, अभी तक भारतीय अंग्रेजी को सपोर्ट नहीं करते हैं. इन फीचर्स तक पहुंचने के लिए, आपको अपने डिवाइस की भाषा को अमेरिकी अंग्रेजी या कनाडाई अंग्रेजी में बदलना होगा. यह सॉल्‍यूशन तब तक लागू रहेगा, जब तक Apple आधिकारिक तौर पर भारतीय अंग्रेजी के लिए सपोर्ट शुरू नहीं कर देता.

Location :New Delhi,DelhiFirst Published :January 28, 2025, 13:52 ISThometechApple का iOS 18.3 अपडेट जारी, जानें नए फीचर? कौन-कौन से डिवाइस को करेगा सपोर्ट

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here