WhatsApp पर ChatGPT का इस्‍तेमाल कैसे करें? जान‍िये स्‍टेप बाय स्‍टेप

Must Read

Last Updated:May 03, 2025, 12:35 ISTOpenAI ने ChatGPT को वॉट्सएप में इंटीग्रेट किया है, जिससे यूजर्स बिना ऐप स्विच किए वेब सर्च और रियल-टाइम जवाब पा सकते हैं. यह फीचर भारत समेत सभी देशों में उपलब्ध है जहां ChatGPT है.वॉट्सएप पर चैटजीपीटी कैसे इस्‍तेमाल करें. हाइलाइट्सOpenAI ने ChatGPT को WhatsApp में इंटीग्रेट किया है.यूजर्स बिना ऐप स्विच किए वेब सर्च और रियल-टाइम जवाब पा सकते हैं.यह फीचर भारत समेत सभी देशों में उपलब्ध है जहां ChatGPT है.नई द‍िल्‍ली. OpenAI ने एक बड़ा अपडेट जारी किया है, जिससे अब ChatGPT सीधे WhatsApp में आ गया है. इस फीचर की मदद से यूजर्स बिना मैसेजिंग ऐप छोड़े वेब पर सर्च कर सकते हैं और रियल-टाइम में जवाब पा सकते हैं. इस फीचर के लिए किसी अलग डाउनलोड या लॉगिन की जरूरत नहीं है. ये फीचर अब उन सभी देशों में लाइव है, जहां ChatGPT उपलब्ध है. इस अपडेट के साथ, यूजर्स अब एक परिचित इंटरफेस के जर‍िये सटीक और ताजा जानकारी पा सकते हैं. वो भी बिना ऐप स्विच किए.

नया फीचर यूजर्स को ChatGPT को वॉट्सएप मैसेज भेजने और तुरंत वेब-सोर्स्ड जवाब पाने की सुविधा देता है. चाहे वे मल्टीटास्किंग कर रहे हों, सफर कर रहे हों या ऑफलाइन हों (जैसे फ्लाइट में बिना वाई-फाई के). OpenAI का कहना है कि यह फीचर रोजमर्रा की सहूलियत के लिए डिजाइन किया गया है, और यह एक ऐसे प्लेटफॉर्म के साथ सहजता से जुड़ता है जो पहले से ही लोगों के बातचीत का अहम हिस्सा है. वॉट्सएप खासकर भारत में बहुत लोकप्रिय है, जहां इसके 500 मिलियन से ज्यादा यूजर्स हैं.

65 इंच TV के लिए क‍ितना बड़ा होना चाह‍िए कमरा? गलत साइज खराब न कर दे टीवी देखने का एक्‍सपीर‍िएंस

कैसे इस्‍तेमाल करें, जानें स्‍टेप बाय स्‍टेप गाइड 1. सबसे पहले अपने फोन पर वॉट्सएप खोलें.2. स्क्रीन के नीचे दाईं ओर स्थित ‘नया चैट’ आइकन पर टैप करें.3. ChatGPT का आधिकारिक नंबर 1-800-ChatGPT अपने कॉन्टैक्ट्स में सेव करें. यह नंबर आपको ChatGPT की वेबसाइट या अन्य विश्वसनीय स्रोतों से मिल सकता है.4. सेव किए गए नंबर पर ‘Hi’ या ‘Hello’ भेजें. इससे ChatGPT के साथ आपकी बातचीत शुरू हो जाएगी.5. कुछ मामलों में, आपको अपनी पहचान वेर‍िफाई करने के लिए कुछ जानकारी देनी पड़ सकती है. यह प्रक्रिया सरल और सुरक्षित होती है.

जात‍ि प्रमाणपत्र के ल‍िए नहीं लगाने पड़ेंगे ऑफ‍िस के चक्‍कर, Online ऐसे बनवाएं; जान लें पूरा प्रोसेस

6. अब आप ChatGPT से कोई भी सवाल पूछ सकते हैं. उदाहरण के लिए, मौसम कैसा है? या आज की ताजा खबरें क्या हैं?7. कुछ ही सेकंड में, ChatGPT आपके सवाल का जवाब देगा. यह जवाब टेक्स्ट फॉर्म में होगा और सीधे आपके वॉट्सएप चैट में दिखाई देगा.8. आप जितने चाहें उतने सवाल पूछ सकते हैं और ChatGPT से बातचीत जारी रख सकते हैं.9. अगर आप ChatGPT की सेटिंग्स या प्रेफरेंसेस बदलना चाहते हैं, तो इसके लिए भी विकल्प उपलब्ध होते हैं. आप ‘सेटिंग्स’ या ‘प्रेफरेंसेस’ टाइप करके इन विकल्पों को एक्सप्लोर कर सकते हैं.10. ध्यान रखें कि आपकी बातचीत सुरक्षित और गोपनीय होती है. ChatGPT आपकी जानकारी को सुरक्षित रखने के लिए उच्चतम स्तर की सुरक्षा का पालन करता है.

इस गाइड का पालन करके आप आसानी से वॉट्सएप पर ChatGPT का उपयोग कर सकते हैं और अपनी जरूरत की जानकारी पा सकते हैं.
Location :New Delhi,DelhihometechWhatsApp पर ChatGPT का इस्‍तेमाल कैसे करें? जान‍िये स्‍टेप बाय स्‍टेप

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -