EPF पासबुक का भूल गए हैं पासवर्ड? जानें रीसेट करने का तरीका; स्टेप-बाय-स्टेप गाइड

Must Read

Last Updated:May 03, 2025, 13:53 ISTअगर आप अपनी EPF पासबुक का पासवर्ड भूल गए हैं, तो चिंता की कोई बात नहीं है. हम आपको इसे रीसेट करने का आसान तरीका बता रहे हैं. यहां चेक करें.EPFO का पासवर्ड कैसे सेट करें. हाइलाइट्सEPF पासबुक का पासवर्ड भूलने पर रीसेट करें.EPFO वेबसाइट पर ‘Forgot Password’ लिंक पर क्लिक करें.OTP डालकर नया पासवर्ड सेट करें.नई द‍िल्‍ली. कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) भारत के संगठित क्षेत्र के कर्मचारियों के लिए बचत, पेंशन और बीमा योजनाओं का प्रबंधन करता है. 24 करोड़ से अधिक खातों के साथ, EPFO कर्मचारियों की वित्तीय सुरक्षा सुनिश्चित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. मेम्‍बर्स अपनी EPF पासबुक और लॉगिन क्रेडेंशियल्स का उपयोग करके आधिकारिक वेबसाइट epfindia.gov.in पर आसानी से अपना पीएफ बैलेंस ऑनलाइन चेक कर सकते हैं.

लेक‍िन अगर आप EPF पासबुक का पासवर्ड भूल गए हैं तो क्‍या करें? आपको दोबारा पासवर्ड जनरेट करना होगा. यहां हम आपको बता रहे हैं क‍ि आप अपने ईपीएफ पासबुक के ल‍िए ऑनलाइन दोबारा पासवर्ड कैसे जनरेट कर सकते हैं.

WhatsApp पर ChatGPT का इस्‍तेमाल कैसे करें? जान‍िये स्‍टेप बाय स्‍टेप

दोबारा पासवर्ड कैसे सेट करें1. सबसे पहले EPFO की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं.2. होमपेज पर ‘Forgot Password’ लिंक पर क्लिक करें.3. अब अपना UAN (Universal Account Number) और कैप्चा कोड डालें.4. ‘Verify’ बटन पर क्लिक करें.5. आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक OTP (One Time Password) भेजा जाएगा.6. OTP डालें और ‘Verify’ पर क्लिक करें.7. अब नया पासवर्ड सेट करें और ‘Submit’ पर क्लिक करें.

इतना ही! आपका पासवर्ड सफलतापूर्वक रीसेट हो जाएगा. अब आप अपने नए पासवर्ड का उपयोग करके EPF पासबुक में लॉगिन कर सकते हैं.

Location :New Delhi,DelhihometechEPF पासबुक का भूल गए हैं पासवर्ड? जानें रीसेट करने का तरीका

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -