IPL 2025: आईपीएल देखने के लिए यहां से बुक करें ऑनलाइन ट‍िकट, इस तारीख से शुरू हो रहे मैच

Must Read

Agency:News18HindiLast Updated:February 19, 2025, 17:10 ISTIPL 2025 Ticket: आईपीएल 2025 मैच इस साल 22 मार्च से शुरू होने वाला है. अगर आप स्‍टेड‍ियम में बैठकर इस मैच का मजा लेना चाहते हैं, तो उसके ल‍िए आप ऑनलाइन ट‍िकट बुक कर सकते हैं. यहां जान‍िये कैसे. ipl 2025 का मैच 22 मार्च से शुरू होने वाला है. हाइलाइट्सआईपीएल 2025 मैच 22 मार्च से शुरू होंगे.कुल 74 मैच, 12 डबल-हेडर शामिल हैं.ऑनलाइन ट‍िकट बुक‍िंग BookMyShow, Paytm पर करें.नई द‍िल्‍ली. भारत में क्र‍िकेट मैच क‍िसी त्‍योहार से कम नहीं है. अगर आप भी क्र‍िकेट फैन हैं तो बस आपके ल‍िए त्‍योहारी मौसम शुरू होने वाला है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने टाटा इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2025 के 18वें एड‍िशन का शेड्यूल जारी कर द‍िया है. टूर्नामेंट 22 मार्च, 2025 को शुरू होगा और 25 मई 2025 को फाइनल के साथ खत्‍म होगा. बता दें क‍ि 13 जगहों पर कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जिनमें 12 डबल-हेडर शामिल हैं. दोपहर के मैच भारत के समय अनुसार दोपहर 3:30 बजे शुरू होंगे, जबकि शाम के मैच भारतीय समयानुसार शाम 7:30 बजे शुरू होंगे.

टूर्नामेंट की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर (KKR) और रोयल चैलेंजर बेंगलुरु (RCB) के बीच हाई वोल्‍टेज मैच के साथ होगी. ये मैच कोलकाता के इडन गार्डन में 22 मार्च को होगा. वहीं 23 मार्च को दो मैच होंगे. दोपहर में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्‍थान रॉयल्‍स (RR) के बीच मैच होगा. वहीं शाम में मुंबई इंड‍ियन्‍स (MI) और पांच बार के चैम्‍प‍ियन चेन्‍नई सुपर क‍िंग्‍स (CSK) के बीच होगा. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्‍थान रॉयल्‍स (RR) का मैच हैदराबाद में होगा और मुंबई इंड‍ियन्‍स (MI) और चेन्‍नई सुपर क‍िंग्‍स (CSK) का मैच चेन्‍नई में होगा. अगर आप ये मैच स्‍टेड‍ियम में बैठकर देखना चाहते हैं तो इसके ल‍िए आप ऑनलाइन ट‍िकट भी बुक कर सकते हैं. यहां जान‍िये कैसे.

IPL 2025 ट‍िकट ऑनलाइन कैसे बुक करें आप घर बैठे बहुत आसानी से ऑनलाइन IPL ट‍िकट बुक कर सकते हैं. हालांक‍ि बोर्ड ऑफ कंट्रोल फॉर क्र‍िकेट इन इंड‍िया (BCCI) ने अभी तक तय बुक‍िंग प्रक्र‍िया की घोषणा नहीं की है, लेक‍िन प‍िछले सीजन को देखते हुए ये कहा जा सकता है क‍ि ऑनलाइन खरीदा जा सकता है.

IPL 2025 ट‍िकट ऑनलाइन बुक करने का तरीका 1. बुक‍िंग वेबसाइट जैसे क‍ि BookMyShow, Paytm, IPLT20.com पर जाएं.2. अब आप ज‍िस मैच को देखना चाहते हैं, उसके ल‍िए स्‍टेड‍ियम का चुनाव करें.3. अपने ल‍िए सीट कैटगरी चुनें, जैसे क‍ि जनरल, म‍िड रेंज, प्रीम‍ियम या VIP.4. चेकआउट करने के ल‍िए पेमेंट ड‍िटेल दें.5. अपने डेब‍िट या क्रेड‍िट कार्ड या UPI या नेट बैंक‍िंग से पेमेंट करें.6. आपको ईमेल या एसएमएस के जर‍िए कंफर्मेशन म‍िल जाएगा.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 19, 2025, 17:10 ISThometechIPL देखने के लिए यहां से बुक करें ऑनलाइन ट‍िकट, इस तारीख से शुरू हो रहे मैच

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -