YouTube पर 1 लाख रुपये कमाने के लिए कितने व्यूज की जरूरत होती है? जान लें, खटाखट कमाई का तरीका

Must Read

Agency:News18HindiLast Updated:February 24, 2025, 12:25 ISTअगर आप YouTube पर वीड‍ियोज बना रहे हैं और हर महीने 1 लाख रुपये कमाना चाहते हैं, आपको अपने वीड‍ियोज पर क‍ितने व्‍यूज चाह‍िए? आइये जान लेते हैं.youtube से अगर आप 1 लाख रुपये कमाना चाहते हैं तो इतने व्‍यूज ले आएंहाइलाइट्सYouTube पर 1 लाख कमाने के लिए 100,000 व्यूज चाहिए.कमाई कंटेंट, ऑडियंस और ब्रांड पर निर्भर करती है.वीडियो की क्वालिटी और एंगेजमेंट भी महत्वपूर्ण हैं.नई द‍िल्‍ली. अगर आप यूट्यूब (YouTube) पर अपना चैनल शुरू करने की प्‍लान‍िंग कर रहे हैं और नौकरी छोड़कर बस इसे ही अपना प्रोफेशन बनाना चाहते हैं तो समझ लीज‍िए क‍ि ये आर्टि‍कल आपके ल‍िए ही है. इस लेख में हम आपको आज बता रहे है क‍ि अगर आप हर महीने YouTube से 1 लाख रुपये कमाना चाहते हैं तो आपको इसके ल‍िए अपने वीड‍ियो पर क‍ितने व्‍यूज की जरूरत होगी. ये सवाल आपके मन में भी जरूर आया होगा.

वैसे आपको बता दें क‍ि YouTube से कमाई कई फैक्‍टर्स पर डिपेंड करता है. जैसे क‍ि  आपका वीडियो किस टाइप का है,  आपकी ऑडियंस किस टाइप की है, कौन सा ब्रांड है जो ऐड चला रहा है, क्या ये कोई फेस्टिवल का महीना है… ऐसे बहुत सारे फैक्टर्स पे रेवेन्‍यू डिपेंड करता है. अगर आप हर महीने YouTube चैनल से एक लाख रुपये कमाना चाहते हैं तो आपको अपने पोस्‍ट पर क‍ितने व्‍यूज चाह‍िए, आइये जान लेते हैं.

यह भी पढ़ें: Jio Prepaid Plan: ज‍ियो का धमाल,Rs 400 से कम दाम में दे रहा अनलिमिटेड कॉल, 2.5GB डेटा और बहुत कुछ

1 लाख रुपये कमाने के ल‍िए क‍ितने व्‍यूज चाह‍िए? अगर आप YouTube पर ₹1 लाख रुपये कमाना चाहते हैं तो आपको अपने वीड‍ियो पर कम से कम 100,000 व्‍यूज चाह‍िए. हालांक‍ि ये आपके कंटेंट, ऑड‍िएंस और दूसरे फैक्‍टर्स पर भी ड‍िपेंड करता है.  आप इस बात को ऐसे समझें क‍ि आपके एक वीड‍ियो पर अगर 1,000 व्‍यूज है तो ₹1,100 और ₹3,700 के बीच आपकी कमाई हो सकती है. वहीं 10,000 व्‍यूज जाने पर ₹11,000 से ₹37,000 तक की कमाई हो सकती है. जबक‍ि अगर आपके वीड‍ियोज पर 100,000 व्‍यूज आ जाते हैं तो यूट्यूब से आपकी ₹1.1 लाख से ₹3.7 लाख रुपये तक इनकम हो सकती है.

इन बातों से तय होगा क‍ि आप YouTube से क‍ितनी कमाई कर पाएंगे ?1. आपका कंटेंट: आप क‍िस तरह का कंटेंट बना रहे हैं, इस बात का बहुत असर होता है. क्‍वाल‍िटी कंटेंट से ज्‍यादा पैसे म‍िलने की संभावना रहती है.2. आपका ऑड‍िएंस कैसा है: कंटेंट की क्‍वाल‍िटी के अलावा लोकेशन और आपका ऑड‍िएंस कैसा है, इस बात का भी असर होता है.3. कॉम्‍पेट‍िशन : आज ज‍िस सेक्‍टर या ऑड‍िएंस के ल‍िए कंटेंट कर रहे हैं, उसमें क‍ितनी प्रत‍िस्‍पर्धा है.4. एंगेजमेंट टाइम : आपके कंटेंट पर क‍ितने लाइक, शेयर और सब्‍सक्र‍ाइब म‍िल रहे हैं, इस बात पर भी आपकी कमाई न‍िर्भर करती है.5. ब्रांड : आपके वीड‍ियो पर कौन सा ब्रांड अपना ऐड चला रहा है, ये सबसे बडा फैक्‍टर है.6. कौन सा समय है : आपका वीड‍ियो साल के क‍िस स्‍लॉट में आया है, जैसे क‍ि क्‍या अभी फेस्‍ट‍िवल सीजन चल रहा है… इन बातों का भी कमाई पर बहुत असर होता है.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :February 24, 2025, 12:23 ISThometechYouTube पर 1 लाख रुपये कमाने के लिए कितने व्यूज की जरूरत होती है? जान लें

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -