iPhone यूजर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! अगले महीने आ रहा iOS 18.4 अपडेट; म‍िलेंगे कई अपग्रेड

Must Read

Last Updated:March 21, 2025, 15:08 ISTApple अगले महीने iOS 18.4 लॉन्च करेगा, जिसमें भारतीय अंग्रेजी में Apple इंटेलिजेंस फीचर शामिल होगा. यह अपडेट भारतीय iPhone यूजर्स के लिए AI फीचर्स, प्रोडक्टिविटी और प्राइवेसी में सुधार लाएगा.ios 18.4 अपडेट अप्रैल में आने वाला है हाइलाइट्सiOS 18.4 अपडेट अगले महीने लॉन्च होगा.भारतीय अंग्रेजी में Apple इंटेलिजेंस फीचर मिलेगा.सात नए इमोजी भी शामिल होंगे.iOS 18.4 Update : Apple अगले महीने iOS 18.4 लॉन्च करने के लिए कमर कस रहा है और यह अपडेट आखिरकार भारतीय iPhone यूजर्स के लिए कई जोरदार फीचर लेकर आने वाला है. सबसे रोमांचक अपडेट में से एक है भारतीय अंग्रेजी में Apple इंटेलिजेंस फीचर. इसका लंबे समय से लोग इंतजार कर रहे हैं. यूजर्स को अब फाइनली ये म‍िलने वाला है. भारतीय यूजर्स अपनी लोकल अंग्रेजी बोली में AI फीचर का लाभ उठा सकेंगे. इसके अलावा, आने वाला अपडेट यूजर्स के एक्‍सपीर‍ि‍एंस, प्रोडक्‍ट‍िव‍िटी और प्राइवेसी को बेहतर बनाने के लिए कई नया फीचर भी ले आएगा.

बता दें क‍ि iOS 18.4 अभी फ‍िलहाल बीटा टेस्‍ट‍िंग फेज में है और अप्रैल 2025 में इसे जारी क‍िया जाएगा. नया अपडेट अपने साथ कुछ प्राइवेसी फीचर भी लेकर आएगा. इसके अलावा इस अपडेट में सात नए इमोजी भी शामिल हैं, जिनमें आंखों के नीचे बैग वाला चेहरा, एक फिंगरप्रिंट, एक पत्ती रहित पेड़, एक जड़ वाली सब्जी, एक वीणा, एक फावड़ा और एक छींटे शामिल हैं. आइए जानते हैं क‍ि ऐपल का नया अपडेट भारत iPhone यूजर्स के लिए और क्या-क्या नया लेकर आएगा.

भारत आ रहा Apple इंटेलिजेंसiOS 18.4 के साथ Apple का सबसे खास फीचर भारतीय अंग्रेजी में Apple इंटेलिजेंस का सपोर्ट म‍िल रहा है. इसका मतलब है कि भारतीय iPhone यूजर्स नए AI से चलने वाले Siri और अन्य AI फीचर्स का लाभ उठा सकेंगे. AI फीचर अब भारतीय लहजे और बोलियों को बेहतर ढंग से समझेगा और उनका जवाब देगा, जिससे बातचीत आसान और अधिक सहज हो जाएगी.

सिरी को अपग्रेड मिल रहा हैऐपल टाइप टू सिरी फीचर को भी बेहतर बना रहा है. अब, जब सिरी जवाब देगा तो कीबोर्ड अपने आप बंद हो जाएगा, जिससे बातचीत और भी सहज हो जाएगी.

प्रोडक्‍ट‍िव‍िटी और कस्‍टमाइजेशनजो यूजर्स कस्‍टमाइजेशन पसंद करते हैं, उनके लिए आने वाले iOS 18.4 अपडेट में सेलुलर और वाई-फाई सिग्नल की शक्ति के लिए नए कंट्रोल सेंटर टॉगल जोड़े जाएंगे. साथ ही ब्राइटनेस और साउंड स्लाइडर को फिर से डिजाइन किया जाएगा, जो रंग बदलते हैं. Apple नया एम्बिएंट म्यूजिक फीचर भी जारी करेगा, जो चार साउंड कैटेगरी देता है – स्लीप, चिल, प्रोडक्टिविटी और वेलबीइंग.
Location :New Delhi,DelhiFirst Published :March 21, 2025, 15:08 ISThometechiPhone यूजर्स के लिए बड़े अपग्रेड के साथ अगले महीने आ रहा है iOS 18.4

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -