इन यूज़र्स के लिए सरकार ने जारी किया अलर्ट, हैकिंग का है बड़ा खतरा, बताया सेफ रहने का तरीका!

Must Read

अगर आप Windows कंप्यूटर या Microsoft Office का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए एक बड़ा अलर्ट है. भारतीय सरकार के साइबर सिक्योरिटी डिपार्टमेंट CERT-In ने जुलाई 2025 में एक हाई सिक्योरिटी रिस्क अलर्ट जारी किया है. ये कहना गलत नहीं होगा कि  करोड़ों यूजर्स को सावधान रहने की जरूरत है क्योंकि इसमें बताया गया है कि Windows और Microsoft के कई प्रोडक्ट्स में गंभीर सुरक्षा खामियां पाई गई हैं.

CERT-In की रिपोर्ट के मुताबिक Microsoft के प्रोडक्ट्स में कई सुरक्षा खामियां पाई गई हैं. इन खामियों का फायदा उठाकर हैकर्स आपके सिस्टम को हैक कर सकते हैं. अलर्ट में कहा गया है कि इस खामियों की वजह से हैकर्स यूज़र्स के डिवाइस का कंट्रोल ले सकते हैं, संवेदनशील जानकारी चुरा सकते हैं, रिमोट कोड एक्सीक्यूशन अटैक कर सकते हैं, सिक्योरिटी को बायपास करके सिस्टम सेटिंग्स बदल सकते हैं और साथ डिनायल ऑफ सर्विस (DoS) अटैक करने भी कर सकते हैं.

किन्हें है खतरा?
CERT-In ने बताया है कि ये खामियां सिर्फ Windows तक सीमित नहीं हैं. बल्कि इससे Microsoft के कई प्रोडक्ट्स को भी रिस्क है. इसमें Microsoft Windows, Microsoft Office (Word, Excel, PowerPoint), Microsoft Dynamics, Edge ब्राउज़र, Azure क्लाउड प्लेटफॉर्म, SQL Server, Developer Tools और System Center शामिल है.

चाहे आप पर्सनल लैपटॉप चला रहे हों या किसी बड़ी कंपनी का लैपटॉप, अगर आप Microsoft का सिस्टम या ऐप इस्तेमाल करते हैं, तो आप इस खतरे में हैं.

Windows अपडेट करें: सेटिंग्स में जाएं, Update & Security पर क्लिक करें और लेटेस्ट अपडेट इंस्टॉल करें. ऑटो अपडेट ऑन करें ताकि हर नया पैच अपने-आप इंस्टॉल हो जाए. अपडेट के बाद सिस्टम को रीस्टार्ट करें.

अगर आप Microsoft Office या Azure जैसी सेवाएं इस्तेमाल करते हैं, तो उनकी भी अपडेट चेक करें. अगर आप अपडेट नहीं करेंगे, तो हैकर्स आपके सिस्टम को हैक कर सकते हैं, आपका डाटा चुरा सकते हैं.

tech news, technology news, hindi tech news, tech news hindi, hindi news today, tech hindi news today, hindi news , latest news hindi, breaking news, oxbig hindi news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -